Wed. Jan 28th, 2026

पैक्सों एवं व्यापार मंडलों को खाद-उर्वरक वितरण, जन वितरण प्रणाली, कॉमन सर्विस सेंटर तथा मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजनाओं से जोड़ा जाए – मंत्री डॉ प्रमोद

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार, डॉ. प्रमोद कुमार द्वारा बेगूसराय जिले का भ्रमण किया गया।

इस अवसर पर माननीय मंत्री जी का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया गया। भ्रमण के दौरान माननीय मंत्री ने सहकारिता विभाग एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से संबंधित योजनाओं एवं संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री ने धान अधिप्राप्ति कार्य में लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान अनिवार्य रूप से 48 घंटे के भीतर किया जाए।

उन्होंने जिले के अक्रियाशील एवं अवक्रमित पैक्स एवं व्यापार मंडलों को पुनः क्रियाशील एवं सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

माननीय मंत्री ने यह भी कहा कि पैक्सों एवं व्यापार मंडलों को केवल अधिप्राप्ति कार्य तक सीमित न रखते हुए उन्हें खाद-उर्वरक वितरण, जन वितरण प्रणाली, कॉमन सर्विस सेंटर तथा मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं से जोड़ा जाए, ताकि उनकी कार्यक्षमता एवं आय में वृद्धि हो सके। इसके अतिरिक्त, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों की भौगोलिक स्थिति एवं स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप नई सहकारी समितियों के निबंधन की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर श्री शंभूसेन, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ-सह-नोडल पदाधिकारी, श्री प्रभाकर कुमार, संयुक्त निबंधक, भागलपुर प्रमंडल, श्री सत्येन्द्र प्रसाद पाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बेगूसराय तथा श्री मिथिलेश कुमार, प्रबंध निदेशक, बेगूसराय केन्द्रीय सहकारी बैंक सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed