Wed. Jan 28th, 2026

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र 21 दिन के अंदर जारी करें – श्रीकांत शास्त्री

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज कारगिल विजय सभा भवन, बेगूसराय में जिला स्तरीय जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी-सह-जिला रजिस्ट्रार (जन्म–मृत्यु), बेगूसराय श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य जन्म एवं मृत्यु के पंजीकरण की प्रक्रिया को सुदृढ़, समयबद्ध एवं विधिसम्मत बनाना रहा।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक तथा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1969 के सभी प्रावधानों एवं नियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही बिहार जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण (प्रथम तथा द्वितीय संशोधन) नियमावली, 2025 में किए गए संशोधनों के संबंध में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।

स्वास्थ्य संस्थानों में जन्म एवं मृत्यु का निर्धारित समयावधि, अर्थात 21 दिनों के भीतर निबंधन कर प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने के प्रावधान पर विशेष बल दिया गया। इस संदर्भ में सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी-सह-रजिस्ट्रार (जन्म–मृत्यु) को निर्देशित किया गया कि वे उक्त प्रावधानों का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त मृत्यु के कारणों के चिकित्सकीय प्रमाणीकरण (MCCD) की प्रक्रिया, उसके महत्व तथा संबंधित त्रैमासिक प्रतिवेदन के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त बेगूसराय, सिविल सर्जन बेगूसराय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी अपर जिला रजिस्ट्रार-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी तथा सभी प्रखंडों के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed