Wed. Jan 28th, 2026

उद्यमियों, स्टार्टअप्स तथा नवप्रवर्तकों को IPR के महत्व, संरक्षण एवं पंजीकरण की प्रक्रिया से कराया गया अवगत

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जिला उद्योग केंद्र, बेगूसराय के सभागार में आज बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights–IPR) से संबंधित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के MSME उद्यमियों, स्टार्टअप्स तथा नवप्रवर्तकों को IPR के महत्व, संरक्षण एवं पंजीकरण की प्रक्रिया से अवगत कराना रहा।

कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन माइक्रो एंड स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (FISME) द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ वक्ताओं ने पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट एवं डिजाइन पंजीकरण जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी तथा नवाचारों की सुरक्षा के लिए IPR की भूमिका पर प्रकाश डाला।

सत्र के दौरान उद्यमियों एवं नवप्रवर्तकों को अपने उत्पादों एवं विचारों को कानूनी संरक्षण प्रदान करने, व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल करने तथा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध सहयोग के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में MSME उद्यमी, स्टार्टअप प्रतिनिधि एवं नवप्रवर्तक उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed