न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला एवं संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन बेगूसराय तथा बिहार कला मंच, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “अभिव्यंजना” समकालीन कलाकारों की सामूहिक कला प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का उद्घाटन आज बिहार के ख्यातिप्राप्त कलाकार पद्मश्री श्याम शर्मा के करकमलों द्वारा प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी, कंकौल, बेगूसराय में किया गया।

उद्घाटन समारोह में मंचासीन अतिथियों में अजय कुमार पांडेय (पूर्व प्राचार्य, कला एवं शिल्प महाविद्यालय, पटना), अंकित रंजन पाठक (कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, भागलपुर), श्याम कुमार सहनी (जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, बेगूसराय), मनोज कुमार बच्चन (संरक्षक, विहार कला मंच), विरेंद्र कुमार सिंह (सचिव, विहार कला मंच) तथा इन्द्रमोहन प्रसाद (संयोजक, बेगूसराय विहार कला मंच) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी द्वारा सभी अतिथियों का अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पद्मश्री श्याम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कला मनुष्य को अनुशासन सिखाती है और जब अनुशासन कला के माध्यम से समाज में आता है, तो वह सामाजिक बेहतरी का सशक्त माध्यम बनता है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को समाज में रचनात्मक चेतना और सकारात्मक सोच विकसित करने वाला बताया।
ज्ञातव्य हो कि कला एवं संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन बेगूसराय तथा विहार कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “अभिव्यंजना” समकालीन कला प्रदर्शनी में बेगूसराय के साथ-साथ पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, गया, भागलपुर, बक्सर, समस्तीपुर एवं वैशाली सहित विभिन्न जिलों से कुल 50 कलाकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। बाहर से आए कलाकारों में मो. सुलेमान, मनोज कुमार सहनी, चंदन कुमार, सुनील चौधरी, मनीष मंजुल उपाध्याय, रंजन कुमार एवं शशी कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इसके अतिरिक्त जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बेगूसराय के सहयोग से बच्चों के बीच “नशामुक्त भारत” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से सामाजिक संदेश प्रस्तुत किया।
उल्लेखनीय है कि बेगूसराय जिले में यह प्रथम अवसर है जब इतने व्यापक स्तर पर समकालीन कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी के सफल आयोजन में मनीष कौशिक, प्रवीण कुमार, विजय कुमार सिन्हा, नीलू सिन्हा, मनीष कुमार, वीरेंद्र कुमार नागर, रविंद्र मनोहर, श्रीराम कुमार, अंशु कुमार सहित अनेक कलाकारों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

