Mon. Dec 29th, 2025

50वें वर्षगांठ के अवसर पर सम्मानित किए गए डॉo बीo केo तिवारी

न्यूज़ डेस्क, विजय कुमार सिंह।।

होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 50वाँ वर्षगांठ, गोल्डन जुबली समारोह मनाया गया। जहां देश एवं विदेश से आए हुए विख्यात चिकित्सक, रिसर्च-पर्सन एवं‌ मोलेक्यूल साइंटिस्ट एवं व्याख्याताओं-वक्ताओं के द्वारा रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया गया।

इसी करी में बिहार ब्रांच के महासचिव डॉ० बी० के० तिवारी एवं‌ अध्यक्ष डॉ० संजीव कुमार सिंह को संगठन एवं होम्योपैथी चिकित्सा में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 50वें वर्षगांठ गोल्डन जुबली समारोह में लगभग 2200 चिकित्सकों ने भाग लिया।

यह कार्यक्रम विश्व बांग्ला कॉनवेंशन सेंटर न्यू टाउन कोलकाता पश्चिम बंगाल में आयोजित की गई, जिसमें हमाइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० श्यामल मुखर्जी, पूर्व सी सी एच अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव डॉ० ए के गुप्ता, डॉ० पियुष जोशी होम्योपैथी के महान विद्वान डॉ० एम के साहनी सर जी डी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के एसोशिएट प्रोफेसर एवं होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिहार शाखा के उपाध्यक्ष डॉ० रजत द्विवेदी एवं बिहार ब्रांच के उपाध्यक्ष डॉ० ओमप्रकाश गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ० रोहित कुमार, डॉ० महमूदुल हसन, डॉ० संजीव कुमार एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed