Wed. Dec 24th, 2025

बरौनी रिफाइनरी में समर्पण, प्रतिबद्धता और कौशल के एक सप्ताह, सुरक्षा सप्ताह का समापन

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा सप्ताह 2025 का भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 20 दिसम्बर को बरौनी रिफाइनरी स्थित अधिगम एवं विकास केंद्र में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। जो समर्पण, प्रतिबद्धता और कौशल के एक सप्ताह के उत्सव के सफल समापन का प्रतीक था।

इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी में विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित सप्ताह भर की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) श्री संजय रायज़ादा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री भास्कर हाजरिका, मुख्य महाप्रबंधक(तकनीकी) श्री एस के सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (कोर ग्रुप) श्री राजू मशहरी, सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ , श्री रणेन्द्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
श्री सत्य प्रकाश ने सुरक्षा बनाए रखने में सामूहिक जिम्मेदारी की अवधारणा को रेखांकित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की उत्साही भागीदारी की सराहना की और उनसे अपने दैनिक जीवन और कार्य में सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने का आग्रह किया।


सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह में सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शिनी, पदयात्रा, गृहिणियों के लिए ऑनलाइन क्विज, डीजीआर के लिए वॉलीबाल, सीआईएसएफ़ के लिए खो-खो, ऑनलाइन वेबिनार तथा कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं ने ऐसा माहौल बनाने में मदद की जहाँ हर कोई सुरक्षा में योगदान करने के लिए सशक्त महसूस करेगा। यह समारोह सुरक्षा और सतर्कता के मूल्यों को बढ़ावा देने और बनाए रखने में पूरे समुदाय के सामूहिक प्रयासों का एक प्रमाण था।

बरौनी रिफ़ाइनरी सुरक्षा उद्देश्य की भावना को प्रेरित करने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर है। यह जानकारी अर्पिता पटेल, कॉर्पोरेट संचार अधिकारी ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed