न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जहानाबाद ज़िले के खेल भवन में दिनांक 19 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक आयोजित बिहार राज्य भारोत्तोलन चैंपियनशिप–2025 का आज सफलतापूर्वक समापन जिला मजिस्ट्रेट अलंकृता पांडे, IAS के उपस्थित में हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बेगूसराय ज़िले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 पदक जीतकर ज़िले का नाम रोशन किया।
79 किग्रा वर्ग में शिवम कुमार ने कुल 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीतते हुए बेगूसराय के पदक खाते में एक स्वर्ण जोड़ा।
इसके अतिरिक्त मोहित कुमार ने +94 किग्रा वर्ग में रजत पदक तथा +110 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतकर दोहरे पदक हासिल किए। महिला वर्ग में 69 किग्रा श्रेणी में खेलते हुए अंचल कुमारी ने कुल 55 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीतकर ज़िले को गौरवान्वित किया।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के पहले दिन ही बेगूसराय के रिषभ कुमार और प्रेम कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक और स्वर्ण पदक जीतकर ज़िले के लिए पदक अभियान की शानदार शुरुआत की थी।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष श्री राजकिशोर सिंह ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि,
“बेगूसराय के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय मंच पर निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया है कि हमारा जिला भारोत्तोलन में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत और संघ के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।”
वहीं उपाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी रजनीश भास्कर ने अपने संदेश में कहा कि,
*“यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए बेगूसराय का मान बढ़ाया है।”*
बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अभिषेक कुमार एवं कोषाध्यक्ष रोहन कुमार सहित संघ के सभी पदाधिकारियों ने भी सभी खिलाड़ियों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

