Wed. Dec 24th, 2025

पटना ने भागलपुर को 68 रन से, दरभंगा ने मगध को 6 विकेट से हराया, राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -14) खेल प्रतियोगिता 2025-26 के दूसरे दिन के मैच का आगाज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी श्री बिट्टू कुमार सिंह ने कहा कि खेल तन मन को स्वस्थ रखने का सबसे बड़ा माध्यम है। आज के समय में खेलों की उपयोगिता और भी बढ़ गयी है। क्रिकेट में अब बिहार से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट के लिये खिलाड़ियों का चयन हो रहा है।

बताते चले कि आज का मैच पटना और भागलपुर प्रमंडल के बीच खेला गया जिसमे पटना की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पटना प्रमंडल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया । पटना की ओर से आयुष राज ने 27 बॉल में 56 रन एवं कुमार रोचक ने 16 बॉल में 43 रन बनाया। भागलपुर प्रमंडल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिराज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिया वहीं विशाल ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिया। भागलपुर प्रमंडल की टीम बल्लेबाजी करते हुए 13.5 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। भागलपुर की ओर से विशाल ने 16 बॉल में 21 रन एवं युवराज ने 11 बॉल में मात्र 19 रन बनाया। पटना की ओर से राजा ने 3.5 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिया वहीं रित्वीक भारद्वाज ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिया। पटना के आयुष राज को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

आज के दूसरे मैच में दरभंगा ने मगध प्रमंडल को 6 विकेट से हराया। मगध की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया । मगध प्रमंडल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मगध की ओर से अफजल खान ने 35 बॉल में 57 रन एवं अदीद यूसुफ ने 19 बॉल में मात्र 17 रन बनाया। दरभंगा प्रमंडल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अरुणेश ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिया वहीँ सफान खान ने 3.3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिया। लक्ष का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम ने 13.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 120 रन बनाकर जीत हासिल की। मगध की ओर से सोनू ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिया वहीँ रुद्रा ने 2.4 ओवर में 14 रन देकर विकेट लेने में असफल रहे। दरभंगा के अरुणेश को मैन ऑफ़ द मैच मिला।

क्रिकेट प्रतियोगिता के इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, चिरंजीवी, अरुनव पंकज, दीपक कुमार दीप, शशिकांत, शुभम ,रितेश, मणिकांत, क्रिकेट खिलाड़ी मुरारी कुमार, सुमित कुमार, आदि उपस्थित रहे। उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका शिक्षक सुमित कुमार ने निभाया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed