न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
41वी राष्ट्रीय सीनियर क्यूरोगी ताइक्वांडो प्रतियोगिता तथा 14वी राष्ट्रीय सीनियर पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता- 2025-26 का आयोजन हैदराबाद,तेलांगना के बालायोगी इंडोर स्टेडियम मे किया जा रहा है।
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे देश भर के खिलाडी सीनियर वर्ग मे भाग ले रहे है।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया की बेगूसराय के दो बालिका व दो बालक खिलाड़ी समेत चार खिलाडी उपरोक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
श्री कुमार बताते है कि भाग लेने वाले खिलाड़ियो मे सीनियर बालिका वर्ग मे अंडर –73 किग्रा. श्रेया रानी, ओभर –73 किग्रा. ऊर्जा तथा बालक वर्ग में अंडर-58 किग्रा. में प्रिंस कुमार,अंडर- 87 किग्रा. मे सानिध्य भारद्वाज बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम मनैजर के रुप मे जिले की सोनाली कुमारी चयनित कि गई है ।
कठिन परिश्रम , एकाग्रता व संकल्प के सहारे हासिल करे सफलता- रजनीश रंजन
चयनित खिलाडियों के शुभकामना संदेश मे कार्यकारी अध्यक्ष (बीटीएमयू) सह जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि आत्मविश्वास व संकल्प शक्ति से ही सफलता को प्राप्त की जा सकती है । अच्छा खिलाडी विपरीत परिस्थियो मे भी सहज रहते है । उन्होने खिलाडियो से कहा कि बडे मंच पर एकाग्रचित होकर खेलने वाला खिलाडी ही सफलता को प्राप्त करता है । उन्होने चयनित खिलाडियो को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाऐ दी ।साथ ही उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ी के लिए ये बेहतर अवसर है कि अगर वो मेडल जीतते हैं तो बिहार सरकार के द्वारा ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के तहत खिलाड़ी अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं ।
चयनित सभी प्रतिभागियों को बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल,उपाध्यक्ष वागीश आनंद,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कनोजिया,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, रिफाइनरी कर्मी इन्कु कुमार ,बच्चों की पाठशाला के रौशन कुमार ,जिला कोच मणिकांत,बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो.फुरकान,वरीय प्रशिक्षक राम सुमरण,तेघडा क्लब के कोच श्याम किशोर सिंह, बलिया के प्रशिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार,कोच श्याम कुमार राज, महेंद्र कुमार, शिव कुमार ,पवन कुमार, चौधरी जिशान आदि खेल प्रेमियों ने शुभकामनाऐ दी है ।

