Wed. Dec 24th, 2025

राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मुंगेर बनाम मगध प्रमंडल के बीच

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 के तीसरे दिन आज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में फुटबॉल खेल का उद्घाटन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री बिट्टू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि खेल तन मन को स्वस्थ रखने का सबसे बड़ा माध्यम है। आज के समय में खेलों की उपयोगिता और भी बढ़ गयी है। खिलाड़ी जीत हार की भावना से परे होकर खेल को खेल भावना से खेलें। जीतने वाली टीम या खिलाड़ी आत्ममुग्धता में न रहें वहीं हारने वाली टीम हार से सबक लेकर आगे तैयारी करें।

आज का पहला मैच कोशी बनाम मगध प्रमंडल के बीच खेला गया जिसमे मगध ने कोशी को 1-0 से हराया। मगध की ओर से एक गोल जर्सी नंबर- 12 प्रदीप ने कर मगध को फाइनल में पहुँचाया।

वहीँ आज का दूसरा मैच दरभंगा और मुंगेर प्रमंडल के बीच खेला गया जिसमे मुंगेर ने एक गोल कर दरभंगा को हराकर फाइनल में अपना जगह पक्का कर लिया।

कल आयोजन के अंतिम दिन फाइनल मैच मुंगेर बनाम मगध के बीच खेला जायेगा।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी शशि कुमार सुमन का विशेष सहयोग रहा है । इस अवसर पर जिला खेल संयोजक श्री विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरबिन्द कुमार, चिरंजीव ठाकुर, राजेश कुमार रौशन, अरुणव पंकज, दीपक कुमार दीप, शशिकांत, अमन, सुजीत आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed