न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियाँ बेगूसराय जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। मतगणना को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय के द्वारा “विधि-व्यवस्था संधारण संबंधी संयुक्त आदेश” जारी किया गया है। कृषि उत्पादन बाजार समिति, बेगूसराय में जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों – चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी – के मतों की गिनती प्रातः 08:00 बजे से प्रारंभ होगी। प्रत्येक विधान सभा हेतु 14 टेबल मतगणना के लिए निर्धारित की गयी है।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में मतगणना प्रक्रिया की शुचिता, सुरक्षा और सुगमता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, जहाँ दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPF) की पर्याप्त तैनाती की गई है। शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। मतगणना परिसर में प्रवेश केवल उन्हीं व्यक्तियों को मिलेगा जिन्हें उनके कार्य एवं दायित्व के अनुरूप अधिकृत फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किया गया है। इसके बिना किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए दो द्वार निर्धारित किए गए हैं। मुख्य द्वार (प्रवेश द्वार सं. 01) से केवल मतगणना कार्य में लगे पदाधिकारी, सरकारी कर्मी एवं अधिकृत ठेकेदार/कर्मी प्रवेश कर सकेंगे। उत्तरी छोर स्थित प्रवेश द्वार सं. 02 से अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता तथा प्रेस प्रतिनिधियों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया है।
मतगणना परिसर में सुरक्षा कारणों से मोबाइल फोन, अस्त्र-शस्त्र, माचिस, सिगरेट, पान-मसाला, गुटखा या किसी भी प्रकार की ज्वलनशील अथवा आपत्तिजनक सामग्री ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
परिसर के अंदर और बाहर की विधि-व्यवस्था का प्रभार अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच) श्री महेश्वर प्रसाद सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आनंद पाण्डेय को सौंपा गया है। वहीं, प्रेक्षक महोदय के कक्ष के सामने स्थापित नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभार नगर आयुक्त श्री सोमेश बहादुर माथुर के जिम्मे रहेगा।

यातायात और पार्किंग व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को यातायात पुलिस उपाधीक्षक के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। मंझौल की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए प्रेक्षा गृह परिसर, डाआरसीसी परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही लोहियानगर एवं पन्हास की तरफ आने वाली वाहनों के लिए आईटीआई मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं की पूरी तैयारी सुनिश्चित की है। नियंत्रण कक्ष में एक अस्थायी मेडिकल कैम्प की स्थापना की गई है, जिसमें चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ और आवश्यक दवाइयों के साथ दो एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दो अग्निशमन गाड़ियों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त मतगणना कार्य समाप्ति तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल हेतु टैंकर तथा पर्याप्त चलंत शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है।
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 14 नवंबर की सुबह 06:00 बजे तक अपने-अपने निर्धारित स्थल पर उपस्थित हों। मतगणना कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को प्रातः 05:30 बजे तक कृषि उत्पादन बाजार समिति पहुँच जाना अनिवार्य है, ताकि समय पर मतगणना का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो सके।
जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों, उनके अभिकर्ताओं, राजनीतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे मतगणना के दौरान पूर्ण सहयोग करें, विधि-व्यवस्था बनाए रखें और परिणाम की घोषणा तक शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखें। प्रशासन ने यह भी आश्वस्त किया है कि मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा।

जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय श्री मनीष द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित बज्रगृह परिसर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरीय अधिकारियों ने मतगणना से पूर्व की गई सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम, प्रवेश एवं निकास मार्ग, मतगणना हॉल की तैयारियाँ, मीडिया सेंटर, पार्किंग क्षेत्र तथा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित स्थलों की व्यवस्था की समीक्षा की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या देरी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएँ पूरी सतर्कता एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित की जाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना प्रक्रिया पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पुलिस अधीक्षक बेगूसराय ने मतगणना स्थल की सुरक्षा रिंग की पुनः समीक्षा करते हुए पुलिस बल की तैनाती, गश्ती व्यवस्था तथा अभ्यर्थियों और मतगणना कर्मियों के सुरक्षित आवागमन की रूपरेखा का निरीक्षण किया।

