Mon. Oct 20th, 2025

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जीडी कॉलेज के भौतिकी दीर्घा में 700 से अधिक प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं का जिला मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी का बेगूसराय में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

भौतिकी दीर्घा में मतदाताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि विकसित बिहार के माध्यम से ही विकसित भारत का निर्माण संभव है। इसीलिए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम बार मत देने वाले मतदाताओं को यह निर्णय लेना है कि वह राज्य की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की चिंता करने वाले का हाथ मजबूत करेंगे या बिहारी को गाली दिलवाने वाले का हाथ मजबूत करेंगे। इसमें आप सभी की भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। आपको समाज के आम मतदाताओं को राज्य हित में मतदान करने हेतु प्रेरित करना होगा।

प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज का बिहार अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा है। प्रथम बार मत देने वाले मतदाता बिहार को पुनः उसी दौर में नहीं ले जाएंगे जहां आईएएस आईपीएस की पत्नी भी सुरक्षित नहीं थी , विद्यालय के नाम पर चरवाहा स्कूल चलते थे ,गड्ढे में सड़कें होती थी , अस्पतालों में कुत्ते भोंकते थे। आज प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ प्रत्येक पंचायत में प्लस टू एवं प्रत्येक प्रखंड में आईटीआई कॉलेज खुला है जो यहां के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित हो रहा है। इसलिए हम सभी राज्य को सशक्त एवं समर्थ बनाने वाले के पक्ष में मतदान करेंगे।

प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी संघ विचार में पल और बढ़ रही है इसलिए उनके अंदर राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र प्रथम की भावना होती है। इसी कारण वे चुनाव में राष्ट्र निर्माण की शक्ति के लिए कार्य करते हैं। विभाग संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि आज भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रत्येक विधानसभा में जागरूकता अभियान चला रहे हैं एवं गांव गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित नगर अध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि हमें हिंदुओं को गाली देने वालों की सरकार नहीं चाहिए और ना ही जातिवाद करने वालों की सरकार चाहिए। हमें इन सब से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए।

संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉक्टर शशिकांत पांडे ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए सुनहरा अवसर है कि हम गर्व से बिहारी कहते हैं l इस अस्मिता को बनाए रखने के लिए हमें मतदान करना है l

इस अवसर पर प्रांत सोशल मीडिया सहसंयोजक शिल्पी राठौर, जिला संयोजक अनुभव आनंद, स्वावलंबी भारत संयोजक कन्हैया कुमार ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दया निधान गिरी, जिला सहसंयोजक गोविंद कुमार, नगर मंत्री अजीत कुमार, प्रियांशु कुमार, दिवेश कुमार,शशि कुमार, संजीव कुमार ,जिला मीडिया संयोजक अमन कुमार ,अमित कुमार गप्पू संगीता कुमारी ,राज दीपक गुप्ता , प्रहलाद कुमार, विशाल कुमार ,सिद्धार्थ कुमार, रोशन कुमार ,प्रेम, उज्जवल, अभिषेक, सुमित, आशीष, सूरज सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं आम छात्र उपस्थित रहे l मंच संचालन जिला संयोजक कमल कश्यप एवं धन्यवाद ज्ञापन बेगूसराय उत्तर के जिला संयोजक अनुभव आनंद ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed