Mon. Oct 20th, 2025

बरौनी रिफाइनरी में मुख्य सतर्कता अधिकारी का दौरा, किया समीक्षा बैठक

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय के इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी में प्रतिष्ठित मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अनंत कुमार सिंह का 17 अक्टूबर 2025 को आगमन हुआ। उनके साथ कार्यकारी निदेशक (सतर्कता) श्री राजीव कक्कड़, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री महेश कुमार तथा पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन के मुख्य महाप्रबंधक श्री आलोक रॉय भी उपस्थित रहे।

कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री सत्य प्रकाश , ने कार्यकारी निदेशक ( परियोजना एवं कोर ग्रुप ), श्री संजय रायज़ादा , मुख्य महाप्रबंधक ( परियोजना) श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री भास्कर हजारिका , मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री एस के सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) श्री हंसराज गणवीर, मुख्य महाप्रबंधक ( वित्त ) श्री ए॰पी॰ सिंह , मुख्य महाप्रबंधक( कोर ग्रुप) श्री राजू माशाहारी, महाप्रबंधकगण, मार्केटिंग एवं पाईप्लइन बरौनी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भव्य स्वागत किया।

बरौनी रिफाइनरी के ध्येय ‘हर कदम प्रकृति के संग’ को चरितार्थ करते हुए बरौनी रिफाइनरी सूर्य सरोवर पोखर के प्रांगण में कार्यकारी निदेशक तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में श्री अनंत कुमार सिंह द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इसके पश्चात बरौनी रिफाइनरी के प्रशासनिक भवन में श्री अनंत कुमार सिंह के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

श्री सत्य प्रकाश ने बरौनी रिफाइनरी टीम की ओर से श्री अनंत कुमार सिंह का अभिनंदन किया तथा निगम में कार्य नैतिकता, पारदर्शिता एवं ईमानदारी की संस्कृति को मजबूती से बनाए रखने में सतर्कता विभाग की भूमिका को रेखांकित किया।

श्री अनंत कुमार सिंह ने बरौनी रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होने विभिन्न सतर्कता उदाहरणों के माध्यम से यह बताया कि हम व्यक्तिगत तौर पर ईमानदारी अपनाकर तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ़ सक्रिय होकर कार्पोरेशन तथा देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं।

श्री अनंत कुमार ने ‘दृष्टिपथ’ – बरौनी रिफाइनरी के अनुभव केंद्र (Experience Centre) का भी दौरा किया, जो एक अत्याधुनिक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं रोबोट युक्त डिजिटल सुविधा है। उन्होंने इसके अभिनव डिज़ाइन और डिजिटल एकीकरण की सराहना की, तत्पश्चात श्री अनंत कुमार सिंह ने बरौनी रिफ़ाइनरी में इंडजेट यूनिट, कंट्रोल रूम और बीआर- 09 परियोजना स्थलों का दौरा किया।

दौरे के दौरान श्री अनंत कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों से संवाद करते हुए सतर्कता जागरूकता, भ्रष्टाचार-मुक्त कार्यसंस्कृति तथा प्रणालीगत सुधारों पर जोर दिया। उन्होंने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें।

इस दौरे ने बरौनी रिफाइनरी में सतर्कता के महत्व को और अधिक प्रबल किया तथा कर्मचारियों को नैतिक आचरण के प्रति प्रेरित किया। यह जानकारी मीनाक्षी ठाकुर, वरिष्ठ प्रबंधक, कर्मचारी सेवाएं, कॉर्पोरेट संचार एवं हिन्दी ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed