न्यूज़ डेस्क, समस्तीपुर, अरविंद शर्मा।।
बिहार में चुनाव को लेकर एनडीए एवं महागठबंधन के दलों के द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जा रहा है। जहां एनडीए घटक दलों में सीटों का बंटवारा हो चुका है, वहीं दूसरी और महागठबंधन में अभी भी सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इसके बावजूद महागठबंधन के दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर रहे हैं।
आपको बता दें कि एनडीए के घटक दलों में जदयू अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। साथ ही चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर रही है।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पाने के बाद राजकुमार राय अपने क्षेत्र पहुंचे। वे सबसे पहले अहिरवार पंचायत में बगराहा के ठाकुरबाड़ी में भगवान से एवं बाबा से आशिर्वाद लिया। उसके बाद क्षेत्र के जनता जनार्दन से भी मुलाकात की।
आपको बता दें कि राजकुमार राय पिछले विधानसभा चुनाव में मामूली वोट के अंतर से राजद के तेज प्रताप से हार गए थे। उसके पहले राजकुमार राय ही हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे थे।
लोगों का कहना है कि इस बार राजकुमार राय की जीत सुनिश्चित है। क्षेत्र की जनता इनके कार्यकाल की सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस बार भी यह जीते और जनता की आवाज बुलंद करें। राजकुमार राय 17 अक्टूबर को रोसड़ा अनुमंडल में अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे।