Mon. Oct 20th, 2025

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

खेल विभाग एवं बिहार राज्य सरकार के द्वारा 10 अक्टूबर 2025 को पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, कंकड़बाग मे बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह-2025 आयोजित किया गया ।

इस सम्मान समारोह मे जिले के दस ताइक्वांडो खिलाडियों को बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित किया गया ।
सम्मानित सभी खिलाड़ियों को खेल विभाग एवं बिहार राज्य सरकार के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि खिलाड़ी के रुप मे सम्मानित पाने वालो मे बीएमपी-8 की निवासी आस्था कुमारी को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि सत्तर हज़ार, सिमहा जिल्पल्ला पुनर्वास के आलोक कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि सत्तर हज़ार, सलेमपुर टीटु, तेघड़ा के सोनू कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि सत्तर हज़ार, आनंद बिहार, नागदह के राज कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि साठ हज़ार, गुरुदासपुर टोला, बीहट के उदित कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की साठ हज़ार, सिमहा जिल्पल्ला पुनर्वास के प्रिंस कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि पचास हज़ार, वार्ड नंबर- 5, फुलवड़िया, बरौनी की राजनंदनी को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि चालीस हजार, वार्ड नंबर-10 शोकहरा बरौनी की राखी कुमारी को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि चालीस हजार , वार्ड नंबर-10 शोकहरा बरौनी के पीयूष कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि चालीस हजार , वार्ड नंबर-10 शोकहरा बरौनी के कुश सिंह को प्रशस्ति चिह्न एवं इनाम की राशि तीस हजार प्रदान किया गया।

सभी खिलाडियों ने विगत वर्ष मे मध्य प्रदेश के विदिशा व दिवास मे आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता तथा 7वीं राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे पदक जीतने के उपलक्ष्य मे सम्मानित किया गया ।
इस विशेष उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार,कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया,जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, रिफाइनरी कर्मी इन्कु कुमार ,जिला कोच मणिकांत, बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो.फुरकान,बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार,सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन,जय शंकर चौधरी,श्याम कुमार राज,महेंद्र कुमार, श्याम किशोर सिंह,नीरज कुमार समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों को अपनी बधाई दी है ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed