Mon. Oct 20th, 2025

शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने हिंदी दिवस पर किया व्याख्यान और कविता पाठ

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज 14 सितंबर 2025, को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जिला प्रशासन बेगूसराय द्वारा हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सहायक समाहर्ता श्री अजय यादव, अपर समाहर्ता श्री बृज किशोर चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संगीत शिक्षिका सुश्री तन्नू कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत कर वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।

साथ ही अन्य वक्ताओं ने हिंदी भाषा की उपयोगिता, महत्व एवं इसके निरंतर बढ़ते प्रभाव पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने भी व्याख्यान और कविता पाठ की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।

कविता पाठ सत्र की शुरुआत बालकवि तेजस कुमार द्वारा की गई। इसके अतिरिक्त श्री मनोज झा, श्रीमती रूपम झा, श्री रंजन झा, श्रीमती प्रभा कुमारी, श्रीमती चाँदनी कुमारी एवं श्रीमती रंजना सिंह आदि ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान की।

समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन मध्य विद्यालय हर्राख के शिक्षक श्री उमेश मिश्रा द्वारा किया गया।
अंत में वरीय उप समाहर्ता सुश्री पूजा ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed