न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय में आज BIADA स्थित प्लग एंड प्ले शेड में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) की परिधान फैक्ट्री की स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर माननीय सांसद, बेगूसराय सह वस्त्र मंत्री, भारत सरकार श्री गिरीराज सिंह, जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री तुषार सिंगला, माननीय विधान पार्षद श्री सर्वेश कुमार, माननीय विधायक मटिहानी श्री राजकुमार सिंह, माननीय विधायक बेगूसराय श्री कुंदन कुमार, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के श्री आशीष दीक्षित, समूह निदेशक, आदित्य बिड़ला समूह के श्री सुनील बजाज सहित जिले के अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
माननीय मंत्री ने कहा कि यह बेगूसराय जिले के लिए गर्व का विषय है। इस फैक्ट्री की स्थापना से स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा तथा जिले की आर्थिक प्रगति और भी सुदृढ़ होगी।
यह पहल न केवल औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि युवाओं एवं स्थानीय श्रमिकों के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि BIADA द्वारा इस परिधान निर्माण इकाई हेतु औद्योगिक विकास केंद्र के फेज-1 एवं फेज-2 प्लग एंड प्ले भवन आवंटित किए गए हैं। लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाली यह फैक्ट्री प्रत्यक्ष रूप से करीब 750 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी, जिसमें से 85 से 90 प्रतिशत कार्यबल महिलाएँ होंगी। इसके अतिरिक्त, लगभग 100 से 125 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है।
इस परिधान फैक्ट्री के लिए कार्यबल को प्रशिक्षित एवं उन्नत कौशल प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT), पटना के साथ साझेदारी प्रस्तावित है। इस सहयोग से न केवल कार्यबल की क्षमता एवं रोजगार-योग्यता बढ़ेगी, बल्कि जिले में महिला सशक्तिकरण, दीर्घकालिक विकास एवं औद्योगिक प्रगति को भी नई दिशा मिलेगी।