Mon. Oct 20th, 2025

बेगूसराय में नवनिर्मित सामुदायिक भवन को प्रधानमंत्री मोदी जी की मां हीराबेन के नाम किया समर्पित

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले के सामुदायिक भवन सूजा को आज पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां के नाम समर्पित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने सामुदायिक भवन के ऊपरी तल पर निर्मित कामा माता के मंदिर में पूजा अर्चना कर जनसभा को संबोधित किया। इन्होंने कहा कि आज भारत की राजनीति जिस प्रतिकूलता एवं संस्कार विहीन दौड़ से गुजर रही है उसमें गलती कोई व्यक्ति करता है किंतु गाली उसकी मां और बहन को दिया जाता है। इसीलिए आज के दिन हम यह संकल्प ले कि किसी भी विकट से विकट परिस्थिति में हम मां और बहनों को गाली ना दे।

माननीय प्रधानमंत्री जी की मां स्वर्गवासी हैं किंतु राजनीतिक विद्वेष के कारण स्वर्गीय माता हीराबेन को गाली देना चिंता का विषय तो है ही किंतु चिंता से अधिक चिंतन का विषय है। हम सभी ने यह भवन मोदी जी की मां हीरा बेन एवं शबरी माता के स्थानीय प्रतिरूप कामा माता को समर्पित कर रहे हैं एवं आने वाले 15 दिनों में इस मोहल्ले की स्थिति में सुधार हेतु 25 सोलर लाइट की व्यवस्था भी करेंगे।

सेवानिवृत्ति अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील सिंह ने कहा कि इस भवन के पीछे का दर्शन बहुत ही मार्मिक है। जिस पृष्ठभूमि में इस सामुदायिक भवन का निर्माण प्रारंभ हुआ आज यह भवन उस सोच से काफी आगे निकल गया। प्रोफेसर राकेश सिन्हा जी के साथ-साथ उनके कई सहयोगी इस भवन को बेहतर रूप देने में लगे हुए हैं।

आमजन को संबोधित करते हुए भाजपा के नेता आशुतोष पोद्दार हीरा ने कहा कि हम जिस समाज के साथ घुलना मिलना चाहते हैं उस समाज के आदर्श हमारे भी आदर्श होने चाहिए। आज जिस प्रकार का काम प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने इस मोहल्ले के लिए किया है , वह प्रेरणा का विषय है।

इस अवसर पर डॉक्टर संजय कुमार ने भी उपस्थित लोगों से यह कहा कि जिस प्रकार सरकार के बिना सहयोग के सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ और समाज के कई तबके के लोगों ने खुले मन से इस भवन के निर्माण में सहयोग किया। यह स्वागत योग्य विषय है। आज का समय जन कल्याण को समर्पित होना चाहिए क्योंकि भारत एक ओर विश्व गुरु बनने की राह पर है लेकिन दूसरी ओर अपने ही समाज के कुछ वर्ग विकास की मुख्य धारा से कटे हुए हैं।

मौके पर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अहसन, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश पटेल , श्री कृष्ण महिला कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अर्चना कुमारी , स्थानीय ग्रामीण चंद्रदेव सदा, कन्हैया कुमार ,बंटी , भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार ,राम कल्याण सिंह, भाजपा नेता शंभू सिंह, विवेक गौतम, अशोक सिंह, रामाशीष शर्मा, सीताराम मेहता ,धर्मवीर शर्मा , ध्रुव पासवान, सूरज कुमार ,डॉक्टर सोनेलाल, फूलवती देवी रोशन झा सहित कई भाजपा के पदाधिकारी एवं सामान्य जन उपस्थित रहे l इस अवसर पर मंच संचालन का कार्य मंटून मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन अजय शाह ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed