Mon. Oct 20th, 2025

शिक्षक दिवस :: माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

शिक्षक दिवस की अवसर पर माउंट लिट्रा पब्लिकस्कूल में कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों ने एक दिन के लिए शिक्षक और प्रबंधन की भूमिका निभाई। इस अनोखी गतिविधि ने विद्यार्थियों में जीवन कौशल विकसित करने के साथ-साथ उन्हें यह अनुभव भी कराया कि शिक्षक प्रतिदिन कितनी मेहनत और समर्पण के साथ कार्य करते हैं।


कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। प्राचार्या डॉ. शीतल ने सभी शिक्षकों के साथ मिलकर भारत के पूर्व  उप-राष्ट्रपति एवं महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर डॉ. मनीष देवा ने छात्रों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें अपनी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। उन्होंने सभी को प्रेम और समर्पण के साथ सीखने व सिखाने की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्या डॉ. शीतल ने विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने विद्यार्थियों को शिक्षक की भूमिका में देखना एक गर्व और भावुक कर देने वाला क्षण था, जिसने विद्यालय में विकसित अनुशासन और मूल्यों को दर्शाया। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा को आजीवन यात्रा मानने और सदैव अपने शिक्षकों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन कृतज्ञता, प्रेरणा और शिक्षा के प्रति नव उत्साह के साथ हुआ, जिसने इस दिन को स्मरणीय बना दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed