न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
BSSR यूनियन के द्वारा अपने अखिल भारतीय फेडरेशन, FMRAI के भूतपूर्व महामंत्री डी पी दुबे के पुण्यतिथि के अवसर पर एक कन्वेंशन का आयोजन स्थानीय संत ऑगस्टिन अकादमी, सर्वोदय नगर, बेगूसराय में आयोजित किया गया, जिसका विषय था “दवा की मूल्य में वृद्धि एवं सरकार की भूमिका”। इस कन्वेंशन की अध्यक्षता संगठन के स्थानीय अध्यक्ष रीतेश कुमार एवं संचालन स्थानीय सचिव राकेश कुमार ने की।
कन्वेंशन का विषय प्रवेश राज्य सचिव पी के वर्मा एवं संयुक्त महामंत्री आर एस रॉय ने की।
पी के वर्मा ने दवा के मूल्य नियंत्रण के मांग के साथ दवा प्रतिनिधियों के सरकारी अस्पताल में काम के रोक को हटाने की माँग की।
आर एस रॉय ने दवा के मूल्य को नियंत्रित करने के लिए सरकार की भूमिका, जैसे डी पी सी ओ को प्रभावकारी तरीके से लागू करने की मांग की।
नकली दवाओं के बिक्री पर अविलंब रोक लगे।
ऑनलाइन दवा की बिक्री पर रोक लगे।
दवा पर जीरो जी एस टी हो।
वक्ताओं में मुख्य रूप से आई एम ए के राज्य के संयुक सचिव डॉ राम रेखा ने दवा की लगातार मूल्य वृद्धि पर चिंता जाहिर की एवं सरकार से इसमें प्रभावकारी हस्तक्षेप करने की मांग की।
कन्वेंशन में भाषा (BHASHA) के जिला सचिव डॉ ब्रजेश कुमार ने सरकार से दवा क्षेत्र में मूलभूत सुविधा बढ़ाने की मांग की।
कन्वेंशन में सीटू के राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, रामविनय सिंह एवं अंजनी कुमार सिंह ने दवा के क्षेत्र में सरकारी कंपनियों को पुनर्जीवित करने की मांग की।
कन्वेंशन में मुकेश कुमार प्रियदर्शी, बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के महामंत्री ने एकजुटता के साथ बढ़ते हुए दवा मूल्य के विरुद्ध संघर्ष करने का आह्वान किया।
https://www.facebook.com/share/v/1BJcePbVuK/
बेगूसराय स्वास्थ्य सेवा से आनन्द ईश्वर ने दवा के क्षेत्र में जीडीपी पांच परसेंट अलॉटमेंट करने की मांग की।
इस कन्वेंशन में बी एस एस एस के लगभग 150 सदस्यों ने भाग लिया।