Mon. Oct 20th, 2025

बछवाड़ा विधानसभा के चहुंमुखी विकास के नायक रामदेव राय की पुण्यतिथि के अवसर पर सैकड़ो लोगों ने दी श्रद्धांजलि

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 6 बार के विधायक व एक बार के सांसद के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री रहे दिवंगत विधायक स्व रामदेव राय का पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर बछवाड़ा प्रखंड के भीखमचक पंचायत के काली स्थान में आयोजित जागृति दिवस समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने दिवंगत विधायक के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि रामदेव बाबू विधायक , मंत्री और सांसद नहीं बल्कि अपने आप में व्यक्तित्व और विचार थे। जिन्होंने हवाई चप्पल पहन कर विधानसभा से लेकर सांसद भवन तक का प्रतिनिधित्व किए। जिन्होंने हमेशा बछवाड़ा विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिए। तभी तो वह राजनीति में आने से पहले व अपने राजनीतिक जीवन में अपने बाप-दादा के करोड़ों रुपए का पुस्तैनी जमीन पर दर्जनों शैक्षणिक संस्थान एवं हाॅस्पीटल का निर्माण करवाए जहां आज भी क्षेत्र के लोगों के द्वारा उस संस्थान से लाभान्वित हो रहे हैं।

इतना ही नहीं दिवंगत विधायक स्व रामदेव बाबू ने अपने निधन से एक सप्ताह पहले अपना जमीन दान देकर अनुमंडल का पहला आईटीआई काॅलेज खुलवाए जहां आज क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों अध्ययनरत हैं।
इतना ही नहीं रामदेव बाबू ने हर हमेशा अपने कार्यकाल के दौरान सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए अनेकों ऐतिहासिक कार्य किए जो सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दलित, शोषित एवं वंचितों के लिए रामदेव बाबू ने सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत रहते हुए अपना प्राण न्यौछावर कर दिए। इसलिए उनके पुण्यतिथि पर हमलोगों का संबोधन छोटा ही रहेगा अपने विधायक कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनेकों पुल – पुलिया, पुस्तकालय, सामुदायिक भवन सहित सड़कों का जाल बिछाकर आज भी अमर हैं।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता भीखमचक पंचायत कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष अरविंद शर्मा तो वहीं मंच संचालन संजय चौधरी ने किया।
तो वहीं कार्यक्रम में पूर्व सरपंच व मंडल अध्यक्ष सुरेश राय, मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, रामकुमार चौधरी, बछवाड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुदर्शन कुमार, राजीव सिंह,पूर्व मुखिया सीताराम यादव, दादुपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह कांग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय मुन्ना, पूर्व मुखिया शिव नारायण साह,राजा राम चौरसिया, महिला काॅर्डिनेटर विभा कुमारी,रामराजी राय,डा राम प्रवेश राय,अशोक यादव, आशुतोष कुमार, रंधीर यादव, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव रोहित कुमार सोनी, बछवाड़ा प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंदन यादव, बछवाड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष उमाशंकर कुमार,चन्द्रमणि कुमार,अभय चौधरी,दीना सहनी,लालो पासवान,बलेश्वर सहनी, रामहित सहनी,रामराजी पासवान, अकलदेव बिंद,भोला चौरसिया,राजू शर्मा,अमरेश कुमार,कैदराबाद पंचायत के मुखिया अजीत चौधरी,हसरत अंसारी, वार्ड सदस्य मो उस्मान,मो अली,मो शमशेर,रंजू देवी,गीता देवी,संजू कुमारी, पंचायत समिति शंकर साह, रूक्मिणी देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed