Mon. Oct 20th, 2025

20 से 23 अगस्त तक जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांधी स्टेडियम बेगूसराय में

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता का आयोजन 20 अगस्त से 23 अगस्त तक गांधी स्टेडियम बेगूसराय में होगा.

जिसको लेकर 18 अगस्त 2025 दिन सोमवार को उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन हेतु प्रतिनियुक्त शिक्षकों के साथ एक बैठक का आयोजन अटल खेल भवन बेगूसराय में किया गया.

उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम सहनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर चयनित अंडर 14 और अंडर 16 बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी और टीम भाग लेंगे.

इस प्रतियोगिता में कुल पांच खेल विधाएं यथा एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, साइकलिंग और फुटबॉल का आयोजन हो रहा है.
20 अगस्त को सुबह 10:00 बजे इस प्रतियोगिता का उद्घाटन और 23 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे इस प्रतियोगिता का समापन जिला प्रशासन बेगूसराय के द्वारा किया जाएगा.

प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु जिला अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में विभिन्न कोषांग जैसे :—
*स्वागत एवं उद्घाटन कोषांग*
*आवासन कोषांग*
*प्रमाण पत्र वितरण कोषांग*
*सांस्कृतिक कार्यक्रम कोषांग*
*भोजन, जल एवं स्वच्छता कोषांग*
*खेल आयोजन कोषांग*
*जिला निबंधन कोषांग* आदि का गठन किया गया है. सभी खिलाड़ी को अपने साथ बैंक पासबुक और आधार कार्ड की छाया प्रति लाना अनिवार्य है.

जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने बताया कि बीपी प्लस टू विद्यालय में पुरुष खिलाड़ी तथा पुरुष टीम प्रभारी के लिए और ओमर बालिका +2 विद्यालय विष्णुपुर में महिला खिलाड़ी और महिला टीम प्रभारी के लिए आवासन की व्यवस्था की गई है. जहां 19 अगस्त को संध्या 5:00 तक सभी को रिपोर्ट करना है.

20 अगस्त को कबड्डी प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्ग का मैच गांधी स्टेडियम बेगूसराय में होगा.
20 अगस्त को ही वॉलीबॉल (बालक वर्ग) का मैच गांधी स्टेडियम बेगूसराय में खेला जाएगा.
21 अगस्त को एथेलेटिक्स (बालक वर्ग) का आयोजन गांधी स्टेडियम बेगूसराय में होगा.
22 अगस्त को एथेलेटिक्स (बालिका वर्ग) का आयोजन गांधी स्टेडियम बेगूसराय में होगा.
23 अगस्त को साइकिलिंग की प्रतियोगिता सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी. इस प्रतियोगिता का स्टार्टिंग पॉइंट पान गाछी ढाला बेगूसराय तो फिनिशिंग प्वाइंट पसपुरा ढाला होगा. सभी प्रतिभागी सुबह 6:00 बजे स्टार्टिंग पॉइंट पर रिपोर्ट करेंगे.
23 अगस्त को ही फुटबॉल प्रतियोगिता ( बालक वर्ग)का आयोजन गांधी स्टेडियम बेगूसराय में होगा.
कबड्डी , वॉलीबॉल और फुटबॉल के सभी मैच नॉकआउट होंगे.
एथलेटिक्स खेल विद्या में क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, 60 मीटर दौड़,100 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ का आयोजन होना है.
बतादें कि इससे पहले विद्यालय स्तर पर फिर संकुल स्तर पर और उसके बाद प्रखंड स्तर पर इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है और
उसमें चयनित खिलाड़ी अब जिला स्तरीय मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, रणधीर कुमार कन्हैया भारद्वाज, शुभम कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, राजेश रौशन, गौरव कुमार पाठक, मणिकांत, पिंकी ,पल्लवी, लक्ष्मी आदि सभी प्रतिनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed