Mon. Oct 20th, 2025

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में मनाया गया

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय के माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राधा और कृष्ण की सुंदर झांकियाँ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के छात्रों ने नाटक, संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रीकृष्ण के जीवन, उनके जन्म तथा लीलाओं का मनोरम चित्रण किया।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण “मटकी और बांसुरी” प्रतियोगिता रही। बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षकों की मदद से अपनी छोटी-छोटी मटकियाँ और बांसुरी स्वयं तैयार कीं, जिन्हें देखकर सभी अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यालय ने अभिभावकों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, जिससे कार्यक्रम का उल्लास और भी बढ़ गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शीतल ने कहा कि जन्माष्टमी केवल धार्मिक पर्व ही नहीं बल्कि यह बच्चों को सत्य, प्रेम और कर्तव्यनिष्ठा की सीख देने का अवसर है।

वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें यह संदेश देता है कि कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य, परिश्रम और सद्गुणों के बल पर सफलता प्राप्त की जा सकती है।

पूरा वातावरण भक्ति, उत्साह और आनंद से सराबोर रहा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed