Sat. Jul 12th, 2025

बेगूसराय जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में 60 प्रतिशत मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरा

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य लगातार बीएलओ सुपरवाईजर एव बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर उनका गणना प्रपत्र भरा जा रहा है। बेगूसराय जिले के सातों विधान सभा में सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है। जिले के 2245144 मतदाताओं में से अब तक 1347522 मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र भरकरब बीएलओ को वापस किया जा चुका है, जिसमें से 227639 मतदाताओं का गणना प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।

अब तक 60 प्रतिशत मतदाताओं से गणना प्रपत्र भराकर वापस जमा किया जा चुका है, जबकि 10 प्रतिशत मतदाताओं का ऑनलाईन अपलोड भी किया जा चुका है।

141 चेरियाबरियारपुर विधान सभा में अब तक 280128 मतदाताओं में 175244 मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र भरा जा चुका है, जिसमें से 32030 मतदाताओं का ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।

इसी प्रकार 142 बछवाड़ा विधान सभा में 324139 मतदाताओं में 189251 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरकर वापस किया है, जिसमें से 23469 मतदाताओं का पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। 143 तेघड़ा विधान सभा में 313307 में 179521 मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र वापस किया गया, जिसमें से 32761 मतदाताओं का अपलोड किया जा चुका है।

144 मटिहानी विधान सभा में 374277 में से 228459 मतदाताओं का गणना प्रपत्र वापस जमा लिया गया है, जिसमें से 36635 मतदाताओं का पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।

145 साहेबपुर कमाल विधान सभा में 276904 में से 169941 मतदाताओं से गणना प्रपत्र जमा लिया जा चुका है, जिसमें से 34525 मतदाताओं का ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।
146 बेगूसराय विधान सभा में 371269 में से 212385 मतदाताओं का गणना प्रपत्र वापस जमा लिया जा चुका है, जिसमें से 36460 मतदाताओं का गणना प्रपत्र ऑनलाईन हो चुका है।

147 बखरी विधान सभा में 305120 मतदाताओं में से 192721 मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरकर वापस जमा किया जा चुका है, जिसमें से 31759 मतदाताओं का ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड हो चुका है।

जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री तुषार सिंगला ने सभी निर्वाचक निबंधन पदधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से कार्य में तेजी लाने के लिए प्रखंडों में अधिक से अधिक टीम बनाकर गणना प्रपत्र अपलोड कराने का निर्देश दिया है।

साथ ही 100 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरकर जमा कराने का निर्देश बीएलओ को दिया है, ताकि ससमय कार्य पूर्ण हो सकें।

उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करने तथा प्रत्येक दो-दो घंटों में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही इस कार्य में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed