न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जीडी कॉलेज परिसर से पटेल चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च में लोकतंत्र विरोधी सरकार मुर्दाबाद, इंदिरा सरकार मुर्दाबाद, आपातकाल काला दिन नारे लगाकर कैंडल मार्च का हिस्सा बने।
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आपातकाल भारतीय इतिहास एवं लोकतंत्र के ऊपर एक काला धब्बा है। जिस प्रकार संपूर्ण भारत में तत्कालीन इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ जनमानस तैयार होने पर इंदिरा गांधी ने देश के लाखों लोगों का नसबंदी एवं प्रेस पर प्रतिबंध लगाकर आपातकाल घोषणा की। वह भारत के लोकतंत्र एवं संविधान पर एक काला धब्बा है। विद्यार्थी परिषद आपातकाल के सभी सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री रणधीर कुमार एवं शिक्षक अनिल कुमार ने कहा कि जिस प्रकार भारत लोकतंत्र की जननी रही है यदि इस भूमि से ऐसी घटना हुई तो यह याद करने का दिन है कि भारत का भविष्य ऐसी घटनाओं का साक्षी ना बने।
नगर मंत्री अजीत कुमार एवं नगर सह मंत्री सूरज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के हजारों कार्यकर्ता आपातकाल के दौरान 18 महीने तक जेल में रहे जिन्हें भीषण यातनाएं सहनी परी। इसलिए आज का दिन काला दिन के रूप में मना रहे हैं।
नगर सह मंत्री सिद्धार्थ कुमार एवं अमन कुमार ने कहा कि आज जिस प्रकार कुछ लोग संविधान बदलने की बात कह रहे हैं उन्हें वह दौर याद करना चाहिए जब सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं को जेल में बंद कर तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने संविधान में बड़े-बड़े बदलाव किए। इसलिए हम आज संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रहे हैं।
इस अवसर पर जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ,उज्जवल कुमार, आशीष सत्यम ,रोशन कुमार, राकेश कुमार, मनीष कुमार, शिवम कुमार, प्रेम कुमार ,पुष्कर कुमार सौरव कुमार नीतीश कुमार ,उज्जवल कुमार, राहुल कुमार, नितिन कुमार, रोशन, कन्हैया ,रवि, शालिनी ,निकिता, रोहिणी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।