Mon. Oct 20th, 2025

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के संयुक्त तत्वाधान में 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित बाल नाट्य कार्यशाला, बेगुसराय के श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के सभागार बेगुसराय में दिनांक 23 मई 2025″ से 24 जून, 2025 तक किया जा रहा है।

30 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला में बेगुसराय के ज्यादातर गरीब, उपेक्षित, अनाथ बच्चों को शामिल कर उन्हें उत्साहपूर्वक विभिन्न कलाओं के नाट्य विशेषज्ञ, नाट्य निर्देशकों, एवं वरिष्ठ अभिनेताओं से नाट्य कला की बारीकी सिखाई जा रही है।

कार्यशाला के निदेशक कुंदन कुमार नाटक के प्रदर्शन को लेकर बच्चों को पाठ और दृश्य की बारीकी अभिनेता के गुण और अभिनय के तरीके को रोचक और मनोरंजक तरीके से बात कर रहे हैं,वही सहायक की भूमिका में सारिका भारती, वस्त्र विन्यास,सेट,लाइट, नाट्य खेल को लेकर कार्य करती नज़र आ रही है, इसी कड़ी में दिनांक 07 जून2025 से हिमाचल स्थित मंडी स्कूल ऑफ ड्रामा से प्रशिक्षण प्राप्त बेगूसराय के लोकप्रिय निर्देशक एवं अभिनेता कुमार अभिजीत मुन्ना जी बच्चों को नाट्य विधा एवं अभिनय में सहायक स्वर का अभ्यास , संवाद अदायगी , शब्दों की शुद्धता, उच्चारण , संप्रेषण, शारिरिक गति व शारीरिक भाषा के बारे में बच्चों को खेल-खेल में जानकारी दे रहे हैं ताकि बच्चों के अंदर उबाऊपन न आ सके, क्योंकि बाल मन भटकता है इसलिए उन्हें हर कार्य में रोचकता चाहिए ताकि उन्हें उस कार्य को करने में सीखने में आनंद की अनुभूति प्राप्त हो सके, वही कार्यशाला में गणेश गौरव जी संगीत से बच्चों को रूबरू करवा रहे हैं,जिसे सीखने में बच्चे भी काफी दिलचस्पी ले रहे हैं, संगीत बच्चों में उत्साह का संचार करती है।

यह कार्यशाला इसलिए भी खास है कि कुल 35 बच्चों में आधे से ज़्यादा वैसे बच्चें शामिल हैं जिन्हें इस तरीके के प्रशिक्षण की आवश्यकता और उनका मन तो था, किन्तु ये उन्हें शायद उपलब्ध नहीं हो पाती इसके लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का धन्यवाद किया जाना चाहिए कि वह वैसे वंचित बच्चों के लिए भी ये कार्यशाला बेगुसराय में आयोजित की, दूसरी खास बात कार्यशाला की ये भी है कि कार्यशाला में बच्चों के स्वास्थ्य, शुद्धता,स्वच्छता को लेकर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है।

इस तेज़ गर्मी का बच्चों पर प्रतिकूल असर न पड़े उसके लिए बच्चों को शुद्ध और पौष्टिक नाश्ता ओ. आर.एस,शीतल पेय की समुचित ब्यवस्था दी जा रही है, इस पूरे कार्यशाला की देखरेख(कॉर्डिनेशन) की पूरी जिम्मेदारी चर्चित नाट्य निर्देशक,अभिनेता और इस तरीके के कार्यक्रम को करवाने में काफी अनुभव रखने वाले डॉ. अमित रोशन जी के मज़बूत और जिम्मेदार कंधों पर है, जिसे की वो पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं,इस कार्य में उनका साथ चंदन कुमार सोनू,बिट्टू कुमार,सचिन कुमार भी बखूबी दे रहे हैं, इस तरीके का कार्यशाला बेगुसराय के रंगमंच के लिए इसलिए भी ज़रूरी है, क्योंकि नाट्य विधा को इससे नई पौध मिलती है, जिससे रंगमंच में भी ऊर्जा का संचार होता है,बच्चों को मोबाइल के साथ ग़लत संगत से भी दूर रखने में भी ये सहायक होती है और बच्चे खुद को पहचान भी पाते हैं कि उनके अंदर वर्ग की पढ़ाई के अलावे और कौन से गुण और विशेषताएं हैं,और उन्हें कैसे विकसित किया जा सकता है, इससे बच्चे आज ही लाभान्वित नहीं हो रहे होते हैं बल्कि ये कार्य उन्हें जीवन के हर उम्र और मोड़ पर उन्हें सचेत और लाभान्वित करते रहती है, ये कार्यशाला बच्चों को उठाने,बैठने,चलने,बात करने के साथ-साथ खुद को संप्रेषित करने की कला भी सिखाती है, अतः इस तरह का कार्यशाला लगातार होते रहना चाहिए ताकि रंगमंच में नए पौध की कमी को भी दूर किया जा सके

बेगुसराय में आयोजित इस कार्यशाला के संयोजक डॉ अमित रोशन,कार्यशाला निदेशक कुंदन कुमार ने कहा इस कार्यशाला को बेगुसराय जैसे शहर में आयोजित करने में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रजिस्ट्रार प्रदीप मोहंती, इस कार्यक्रम की राष्ट्रीय संयोजक गौरी देवल का अमूल्य योगदान रहा है, इसके लिए बेगुसराय के नाट्यकर्मी इनके आभारी हैं, साथ ही राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय युवा कलाकारों के लिए भी एक महीने का सघन आवासीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन बेगुसराय में अगर करे तो बेगुसराय के युवा कलाकारों के लिए स्वर्णिम अवसर होगा और बेगुसराय के नाट्य जगत को सही मायने में लाभ भी मिलेगा अतः हम राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक व रजिस्ट्रार से निवेदन करते हैं बेगुसराय में एक पूर्णकालिक आवासीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन करवाने का भी प्रयास करें जिसमें बेगुसराय के तमाम रंगकर्मी उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे ।।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed