न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 की प्रथम प्रेस मीट का आयोजन 03 जून को रिफाइनरी ऑफिसर्स क्लब परिसर में किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री सत्य प्रकाश ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए रिफाइनरी की परिचालन उपलब्धियों, सतत विकास पहलों, विस्तार परियोजनाओं और सामाजिक उत्तरदायित्व के संकल्प को साझा किया।
श्री सत्य प्रकाश ने अपने सम्बोधन में कहा “ हमने 15 जनवरी 2025 को बरौनी रिफाइनरी की हीरक जयंती बड़े ही गरिमामयी ढंग से मनाई, रिफाइनरी की छह दशक लंबी गौरवशाली यात्रा को जनसंपर्क, नवाचार एवं सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से यादगार रही है।”
वर्ष 2024-25 में बरौनी रिफाइनरी ने अनेक परिचालन उपलब्धियाँ हासिल कीं जैसे की पेट्रोल + एथानॉल मिश्रित पेट्रोल का सर्वाधिक वार्षिक उत्पादन व डिस्पैच , ATF (विमान ईंधन) एवं बिटुमिन का रिकॉर्ड उत्पादन व डिस्पैच, बरौनी रिफाइनरी की कई इकाइयों ने उच्चतम थ्रूपुट, न्यूनतम Fuel &Loss, सकारात्मक MBN व EII के साथ ऊर्जा दक्षता में अग्रणीय रही बरौनी रिफाइनरी।
रिफाइनरी ने E-15 तत्पश्चात E-20 जैसे हरित ईंधनों के उत्पादन में नेतृत्व दिखाया है और गैस टर्बाइनों में नैचुरल गैस फायरिंग सफलतापूर्वक लागू कर नेट-ज़ीरो लक्ष्य की दिशा में कदम बढ़ाया है।
BR-9 परियोजना की प्रगति ज़ोरों पर हैं , जिससे वृहद स्तर पर रोजगार सृजन हुए। इस परियोजना के अंतर्गत पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में बिहार की पहली पोलीप्रोपलीन यूनिट बनाई जा रही है, जिससे क्षेत्र में रोजगार व लघु उद्योगों की संभावनाएँ सशक्त होंगी।
गत वर्ष माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बरौनी रिफाइनरी के दो प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण, जो कि बरौनी रिफाइनरी की राष्ट्रीय भूमिका को और सुदृढ़ करता है।
वर्ष 2024-25 में CSR: समाज के प्रति इंडियन ऑयल कि बरौनी रिफाइनरी कि प्रतिबद्धता: बरौनी रिफाइनरी ने ₹9 करोड़ से अधिक की लागत से जनकल्याणकारी परियोजनाओं को मूर्त रूप दिया:
छात्रों को छात्रवृत्ति: ज्ञानोदय, श्रीकृष्ण सिंह, दिनकर योजना, TB मुक्त भारत अभियान के तहत पोषण पैकेट्स का वितरण , टीबी जांच के लिए 4 TrueNAT मशीनें व 15 हेल्थ ATM जिला टीबी केंद्र को प्रदान किया गया, सीतामढ़ी, दरभंगा, खगड़िया, मुँगेर, बेगूसराय, कटिहार जैसे जिलों में 250 सोलर हाई मास्ट, 07 RO प्लांट, बेगूसराय में 03 अल्ट्रासाउंड मशीन, हेल्थ कैंप व वृक्षारोपण, 50 स्कूलों में सेनेटरी वेंडिंग मशीनों का वितरण, इत्यादि।
माननीय अध्यक्ष इंडियन ऑयल, श्री ए. एस. साहनी द्वारा आरंभ की गई ‘SPRINT’ पहल को बरौनी रिफाइनरी ने पूरी तरह आत्मसात किया है। यह 6 रणनीतिक स्तंभों पर आधारित परिवर्तनकारी मिशन है —
S: मुख्य व्यवसाय को सशक्त बनाना
P: लागत अनुकूलन
R: ग्राहक केंद्रितता
I: नवाचार और प्रौद्योगिकी
N: नेतृत्व और प्रतिभा
T: संक्रमण की तैयारी
‘SPRINT’ के माध्यम से हम ऊर्जा दक्षता, डिजिटल नवाचार, हरित ईंधन, और स्थानीय उत्पादन क्षमता को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
पिछले वर्ष रिफाइनरी ने कई उपलब्धियाँ प्राप्त कीं जिसमे, लगातार तीसरे वर्ष “सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ प्रतिष्ठान” पुरस्कार
एक दिवसीय अधिकतम LPG डिस्पैच, PRSI पुरस्कारों में लगातार 5 वर्षों तक सफलता, इत्यादि महत्वपूर्ण रहीं।
“खेलो इंडिया” राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिताओं की सफल मेज़बानी की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रमुख मीडिया प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार साझा किए और बरौनी बरौनी रिफाइनरी कि प्रगति, उपलब्धियों एवं समाज कल्याण कार्यों के लिए सराहा ।
आज इंडियनऑयल केवल ऊर्जा नहीं, बल्कि एक सतत, नवोन्मेषी और उत्तरदायी भविष्य का निर्माण कर रहा है। बरौनी रिफाइनरी इस मिशन में न केवल सहभागी है, बल्कि अग्रदूत की भूमिका में है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्षी ठाकुर वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार और कर्मचारी सेवाएं) का अहम योगदान रहा।