न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय में दो दिवसीय होम्योपैथिक साइंटिफिक सेमिनार 2025 का विधिवत उद्घाटन बीपी मंडल ऑडिटोरियम एंड आर्ट गैलरी बेगूसराय में बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक विधायक श्री राजकुमार सिंह, होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह सी०सी०एच० के पूर्व एजुकेशन कमिटी के अध्यक्ष डॉ एम के साहनी
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया बिहार ब्रांच के महासचिव डॉक्टर बी के तिवारी अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ऑर्गेनाइजिंग अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार उपाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश गुप्ता मीडिया प्रभारी सह कार्यक्रम कोषाध्यक्ष डॉ रोहित कुमार कोषाध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ राजकुमार के द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा पर लिखी गई पुस्तकर्नत्व एवं सेमिनार की स्मारिका का भी विमोचन किया गया। उद्घाटन भाषण में अपने संबोधन में विधायक श्री राजकुमार सिंह ने होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर हैंनिमेन के होम्योपैथिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व मानवता में योगदान व महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में बंद पड़े होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को चालू करने की मांग उठी है।
बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया सरकार के द्वारा जारी है। आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज भी चल रहा है। सरकार के द्वारा भी उत्तर बिहार में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता व्यक्त की गई है । चिकित्सकों एवं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने होम्योपैथिक चिकित्सकों की अधिक संख्या में नियुक्ति की मांग सरकार से किया गया है।
पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने होम्योपैथिक चिकित्सा के महत्व को स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए प्रयास को सराहा। डॉ एम के सहनी ने कहा कि बेगूसराय को बागी नामक एक सीरियल में देखे थे लेकिन आज यहां आने के बाद बेमिसाल बेगूसराय देखने को मिला। डॉ रजत चटर्जी ने कहा कि मनुष्य को जिंदा रखने के लिए होम्योपैथिक को जिंदा रखें। मानवता की सेवा के लिए लोगों पर चिकित्सा को जिंदा रखना आवश्यक है। चिकित्सकों ने कहा की होम्योपैथिक चिकित्सा में कोई साइड इफेक्ट नहीं है। शरीर पर कोई भी रसायन का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। किसी बीमारी को जर से समाप्त करता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल एवं समस्त देश के विभिन्न राज्यों से रिसोर्स पर्सन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं होम्योपैथिक चिकित्सक पहुंचे एवं पौध देकर सबों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बेगूसराय के डॉ मुरारी, डॉ रवीश, डॉ अंकित कुमार, राजा कुमार, कुन्दन कुमार एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।