Fri. Jul 18th, 2025

निदेशक ने किया बरौनी रिफाइनरी का दौरा, एवीयू-III यूनिट के लिए इन-हाउस विकसित डिजिटल ट्विन एवं रियल-टाइम ऑप्टिमाइज़र का किया शुभारंभ

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफाइनरी का दौरा निदेशक (रिफाइनरीज़) श्री अरविंद कुमार ने किया और बीआर-09 परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। श्री अरविंद कुमार का स्वागत कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) श्री संजय रायज़ादा, कार्यकारी निदेशक (परियोजना) रिफाइनरी मुख्यलाय श्री जॉयदीप चौधरी सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।

दौरे का प्रमुख आकर्षण एवीयू-III यूनिट के लिए इन-हाउस विकसित डिजिटल ट्विन एवं रियल-टाइम ऑप्टिमाइज़र का शुभारंभ था। यह इंडियन ऑयल की रिफाइनरियों में रियल-टाइम ऑप्टिमाइज़र का पहला कार्यान्वयन है। इसे एडवांस्ड प्रोसेस कंट्रोल (APC) के साथ एकीकृत किया गया है, जिसमें मॉडल-आधारित गुणवत्ता परिणामों को नियंत्रित मानदंड के रूप में उपयोग किया जा रहा है। यह पहल रिफाइनरी की संचालन क्षमता, सुरक्षा और सकल रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में उल्लेखनीय सुधार लाने के लिए बनाई गई है।

बीआर-09 परियोजना की समीक्षा के दौरान, जिसमें महत्वपूर्ण पैकेजों के पी.एम.सी. शामिल थे, श्री कुमार ने इसे राष्ट्रीय महत्व की परियोजना बताते हुए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निष्पादन पर बल दिया। उन्होंने विशेष रूप से युवा अधिकारियों को जिज्ञासु और सक्रिय बने रहने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने पीएसएम एवं रिलेबिलिटी एंड टर्नअराउंड जैसे नवस्थापित विभागों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए अनुभवी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इन प्रणालियों को मज़बूत बनाने में सक्रिय योगदान दें, जिससे संयंत्रों की विश्वसनीयता में वृद्धि हो और जोखिमों की बेहतर पहचान के माध्यम से शून्य दुर्घटनाओं का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

बैठक में परिचालन उत्कृष्टता, सुरक्षा मानकों और रणनीतिक पहलों पर चर्चा की गई। यह जानकारी मीनाक्षी ठाकुर वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार और कर्मचारी सेवाएं) ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed