न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आज शहर के डुमरी पासवान टोला से दुर्गा स्थान तक समरसता पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सेवा बस्ती के सैकड़ों महिला- पुरुष, छात्र – युवा सम्मिलित हुए। समरसता यात्रा की शुरुआत नगर निगम की उपमहापौर श्रीमती अनिता राय ,बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, एबीवीपी के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, जिला संयोजक कमल कश्यप ने किया।
समरस भारत – समर्थ भारत , बाबा साहब का एक ही सपना समरस होगा भारत अपना के नारे के साथ डुमरी के सैकड़ो ग्रामीण पदयात्रा करते हुए दुर्गा स्थान पहुंचे। जहां जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलन एवं अतिथि सम्मान समारोह के उपरांत उद्बोधन का सत्र प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर उपमहापौर अनिता राय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह कार्यक्रम कई प्रकार से विशिष्ट है। ऐसे अवसर पर उपस्थित होना गौरव का पल है। बाबा साहब ने जिस विचार और सपनों के लिए संविधान का निर्माण किया आज कई राजनीतिक दल बाबा साहब का नाम लेकर उनके सपनों और संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे प्रतिकूल परिस्थिति में संघ विचार परिवार के कार्यकर्ता भारत के स्वाभिमान की रक्षा और अखंडता के लिए सेवा बस्ती में अपना प्रकल्प चला रहे हैं।
विकास विद्यालय के निदेशक राज किशोर सिंह ने कहा कि यूं तो कई छात्र संगठन समाज में काम करते हैं किंतु विद्यार्थी परिषद कई मायनों में उनसे अलग है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता तप, तपस्या, त्याग, तर्पण एवं तेज के साथ समाज जीवन के हर क्षेत्र को अपने गतिविधियों का केंद्र बनाते हैं। बाबा साहब ने सामाजिक समरसता के लिए जिस विचार का प्रतिपादन किया था तथा इस्लाम एवं ईसाईयत को दरकिनार कर बौद्ध धर्म को अपनाया था उस कारण से आज भारतीय समाज का एक बड़ा वर्ग सनातन धर्म से कटने से बच गया। इसलिए विद्यार्थी परिषद का यह समरसता यात्रा समाज के सभी विभेद को मिटाकर एक साथ चलने की यात्रा है।
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अंबेडकर जयंती को अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मानती है। इसके तहत संपूर्ण भारत में सेवा बस्ती में स्वास्थ्य शिविर , पाठ्य सामग्री वितरण, समरसता यात्रा, सहभोज, व्याख्यान माला सहित कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। ऐसे समय में जब कई छात्र संगठन बाबा साहब के नाम पर अपनी राजनीतिक दुकान चलाते हैं वहीं विद्यार्थी परिषद बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए समाज की मुख्य धारा से कटे हुए वर्ग के बीच जाकर उनके सर्वमुखी उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
जिला सहसंयोजक कमल कश्यप ने कहा कि विद्यार्थी परिषद बेगूसराय के कार्यकर्ताओं द्वारा बेगूसराय के बाघा में स्वास्थ्य शिविर, तेघरा ,बलिया ,बखरी ,डंडारी सहित कई स्थानों पर कार्यक्रम के आयोजन से समाज को यह संदेश दिया गया कि विद्यार्थी परिषद बाबा साहब के भारत संबंधी विचारों एवं सर्वोदय के माध्यम से भारत को परम वैभव पर ले जाने के विचार को आगे बढ़ा रही है।
सेवा बस्ती के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने कहा की विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा हमारे मोहल्ले में इस प्रकार के आयोजन से एक सकारात्मक माहौल का निर्माण हुआ l इन लोगों के द्वारा ऐसे कार्य से छात्र-छात्राओं को बेहतर करने की प्रेरणा भी मिली l हम ऐसे कार्यक्रम और विद्यार्थी परिषद का अभिनंदन करते हुए इन्हें अन्य अवसरों पर भी यहां आमंत्रित करते हैं।
इस अवसर पर सेवा बस्ती के दशम वर्ग में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले कोमल कुमारी एवं आशा कुमारी तथा 12वीं में अच्छा स्थान प्राप्त करने वाले लव कुमार, गोलू कुमार, सपना कुमारी एवं रेशम कुमारी को पिट्ठु बैग, डायरी, मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एबीवीपी के नगर सह मंत्री सूरज कुमार, जीडी कॉलेज सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार, सचिन कुमार ,राजन कुमार, सौरभ कुमार, वार्ड पार्षद उमेश राय, वार्ड नंबर 6 के पार्षद सुधीर कुमार ,वार्ड नंबर 17 के पार्षद वशिष्ठ शर्मा, दिनेश शाह, राम उदयगिरि ,अर्जुन शाह, पंकज, वकील महतो ,रमाकांत सिंह, कुमरकांत सिंह ,गुड्डू कुमार, गोविंद कुमार अरुण शाह, विमल सिंह ,दिलीप शाह, अभय मोहन, दीपक पासवान ,अमन, शत्रुघ्न, टिंकू, सिकंदर, धर्मवीर सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण एवं छात्र युवा उपस्थित थे।