Wed. Apr 23rd, 2025

नालंदा, पटना, गया, भागलपुर एवं बेगूसराय में होगा 04 से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन

 न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी को लेकर खेल मंत्री, बिहार सरकार सुरेन्द्र मेहता द्वारा शनिवार को पत्रकारों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित थे।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए खेल मंत्री श्री मेहता ने बताया कि बिहार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसमें 28 राज्यों के लगभग 10 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे। यह बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है। बिहार में भी खेल अब गांव-गांव तक पहुंच रहा है।

उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 04 मई को पटना में किया जायेगा। माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मेडल लाओ, नौकरी पाओ का नारा दिया गया है, जो खिलाड़ियों को खेल के प्रति नई उर्जा प्रदान कर रही है।

श्री मेहता ने बताया कि बिहार के पांच जिले नालंदा, पटना, गया, भागलपुर एवं बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम एवं यमुना भगत स्टेडियम, तेघड़ा में फुटबॉल का मैच आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 8 बालक एवं 8 बालिकाएं की कुल 16 टीमें भाग लेगी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सोमेश माथुर द्वारा बताया गया कि माननीय मंत्री एवं जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन कार्यक्रम की पिछले एक माह से लगातार तैयारी कर रहा है तथा मैदानों का भी निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टॉफ, ऑफिसियल सहित लगभग 472 प्रतिभागी भाग लेंगे।

श्री माथुर ने बताया कि प्रतिभागियों के भोजन एवं ठहरने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 7 अच्छे होटलों की व्यवस्था की गई है। साथ ही परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों के लिए अच्छे वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने के लिए केन्द्रीय विद्यालय के मैदान, बीएमपी 08 के मैदान एवं गांधी स्टेडियम को तैयार कराया जा रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए कुल 22 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांग का एक-एक नोडल पदाधिकारी का गठन किया गया है। प्रत्येक दिन जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।

डीडीसी ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण के लिए नगर आयुक्त, नगर निगम, नगर परिषद बरौनी, बीहट, तेघड़ा, एनएचएआई, आरसीडी एवं प्रचार-प्रसार के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी गई है।

होस्ट सिटी एक्टिवेशन में नगर आयुक्त नगर निगम को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें यूनिपोल ड्रॉप डाउन फलेक्स, वाल पेंटिंग, बस, टैंपो, टोटो में स्टीकर आदि लगाया जायेगा। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जगह-जगह पर हॉडिंग, बैनर लगाये जाने की बात कहीं गई।

माननीय मंत्री ने खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों को लेकर बेगूसराय जिला प्रशासन की सक्रियता की सराहना की गई।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed