Wed. Apr 16th, 2025

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय में क्राइम का रफ्तार बढ़ता जा रहा है। सबसे बड़ी समस्या है अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं के बराबर है।किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस का डर नही लगता है। बखरी थाना को बीते रात्रि एक सूचना मिली की ग्राम बखरी वार्ड नं0-23 में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक लड़की के शरीर पर सोये अवस्था में एसिड फेंक दिया है। जिसे ईलाज हेतु हिमालयन अस्पताल बखरी, बेगूसराय ले जाया गया है।

प्राप्त सूचना पर अविलंब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी एवं बखरी थाने के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के द्वारा सूचनानुसार ग्राम बखरी वार्ड नं0-23 स्थित स्थल पर पहुँचकर मामलें की जाँच पड़ताल की गयी।

आसपास उपस्थित स्थानीय लोगों से पुछताछ करने पर पीड़ित जख्मी लड़की का नाम पल्लवी राठौर उम्र करीब-24 वर्ष पे०-संजय कुमार सिंह सा०-बखरी वार्ड नं0-23 थाना-बखरी जिला-बेगूसराय बताए, साथ ही उपस्थित परिजनों से पुछताछ करने पर बताया गया कि इनकी पुत्री को रात्रि में करीब 02:00 बजे (AM) में अपने घर के कमरे में सोयी हुई थी अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खिड़की से एसिड जैसा तरल पदार्थ शरीर पर फेंक दिया जिससे दाहिने चेहरे एवं बॉए हाथ में जलन काफी होने लगी तथा परिजनों के द्वारा अविलंब निकटतम हिमालयन अस्पताल में ईलाज हेतू ले गये है।

तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा हिमालयन अस्पताल पहुँचकर चिकित्सा पदाधिकारी से जख्मी लड़की के संबंध में पुछताछ करने पर बताया गया की एसिड इनके दाहिने चेहरे एवं बॉए हाथ पर पड़ा है जिसका ईलाज किया जा रहा है। जख्मी की स्थिति सामान्य है।

पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में बखरी थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलूओं पर छानबीन करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में बखरी थाना कांड सं0-113/25 दिनांक-06.04.25 धारा-118 (2) बी०एन०एस दर्ज किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed