न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सनातन उत्सव का आयोजन शहर के काली मंदिर चौक पर किया गया। सर्वप्रथम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सनातन कैलेंडर का विमोचन किया गया। तत्पश्चात 300 से अधिक श्रद्धालुओं एवं राहगीरों के बीच प्रसाद का वितरण करते हुए कैलेंडर दिया गया एवं उन्हें हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देकर अपने परिवार जनों के बीच इसे उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर उद्घाटन कर्ता के रूप में इतिहास विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ राम अकवाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जो अपने रचनात्मकता के लिए लोकप्रिय है। आज जब शहरी समाज के साथ-साथ भारत का हृदय कहा जाने वाला ग्रामीण समाज भी अंग्रेजी कैलेंडर को ही अपना कैलेंडर मानकर अंग्रेजी नव वर्ष को उल्लास के साथ मना रहे हैं वैसी परिस्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हिंदू नव वर्ष को एक उत्सव के रूप में मनाकर समाज जागरण का कार्य किया है।
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस महानतम दिवस को समाज के बीच ले जाने के आग्रह के कारण शहर के अति व्यस्ततम स्थान पर सनातन उत्सव तथा प्रसाद वितरण का आयोजन किया। यह दिन भारतीय इतिहास के साथ-साथ मानव सभ्यता के इतिहास का एक युगांतकारी दिवस है क्योंकि इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, धर्मराज युधिष्ठिर एवं सम्राट विक्रमादित्य का राज्याभिषेक हुआ। साथ ही सिखों के गुरु अंगद देव एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जैसे महान विभूतियां की भी जयंती है। अतः ऐसे दिवस को भारतीय समाज को अंगीकार कर इसे उत्सव के रूप में मनाना चाहिए।
नगर मंत्री अजीत कुमार एवं खेलो भारत संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसी गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आम जनमानस का ध्यान सनातन संस्कृति की ओर आकृष्ट करने का प्रयास करती है। वहीं जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार एवं सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि हम आगामी वर्ष में इससे भी अधिक भव्य कार्यक्रम आयोजित करेंगे ताकि समाज के बड़े वर्ग की इसमें सहभागिता हो सके।
नगर सह मंत्री सिद्धार्थ कुमार एवं जीडी कॉलेज सोशल मीडिया सहसंयोजक राकेश कुमार ने कहा कि हमारा अगला कार्यक्रम बाबा साहब अंबेडकर जयंती का है जिसे हम बृहद रूप में मनाकर सामाजिक समरसता का संदेश देंगे। इस अवसर पर सुमित, रजत, सचिन कुमार, नयन, अनमोल, उज्जवल, सत्यम, सूरज, मंजेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।