न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बछवाड़ा थाने की पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई बेगूसराय एवं स.ओ.ग-03 टीम एवं स्थानीय पटना पुलिस के द्वारा लूट/डकैती करने की एक बड़ी आपराधिक घटना की योजना को किया गया विफल। 13 अपराधकर्मी गिरफ्तार। 01 देशी पिस्टल, 01 मैगजीन, 02 देशी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, 01 लोहे का कटर, 17 चेकबुक, 07 बैंक पासबुक, 11 ए०टी०एम० कार्ड, 01 मोबाईल एवं 03 मोटरसाईकिल बरामद।
घटना का विवरण:- बछवाड़ा थानान्तर्गत दिनांक-10.02.25 को दिन में नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग के क्रम में 02 संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. मुरारी झा पे०-विनोदानंद झा सा०-हरपुर एलौथ थाना-मुसरीघरारी एवं 02. धीरज कुमार पे०-रामलखन महतों सा०-गोपालपुर थाना-विधापतिनगर जिला-समस्तीपुर बताए। विधिवत तलाशी में 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं 01 मोबाईल को बरामद किया गया जिसे मोटरसाईकिल सहित विधिवत जप्त करते हुए पूछताछ करने पर पकड़ाए अपराधकर्मियों के द्वारा बताया गया की अपने साथियों के साथ मिलकर एक डकैती की योजना बनायी गयी है जिसमें सभी साथी अलग-अलग जगहों से जक्कनपुर थाना अन्तर्गत पोस्टल पार्क स्थित एक लॉज में एकत्रित होना है।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में बछवाड़ा थाने की पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई एवं स.ओ.ग-03 की टीम के द्वारा पकड़ाए दोनों अपराधकर्मियों की निशानदेही पर इनके अन्य 11 सहयोगी अपराधकर्मियों को शेखपुरा एवं पटना जिलान्तर्गत स्थानीय थानों के सहयोग से पकड़ा गया। विधिवत तलाशी में 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस 01 लोहे का कटर, 01 देशी पिस्टल, 02 मैगजीन, 13 जिंदा कारतूस, 11ए०टी०एम०, 17 चेकबुक, 07 बैंक पासबुक एवं 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद सभी अवैध सामानों को मोटरसाईकिल सहित विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाए सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी / जप्ती :-
(01) देशी पिस्टल :-01
(02) मैगजीन :-01
(03) देशी कट्टा :-02
(04) चेकबुक :-17
(05) कुल कारतूस :-15
(06) ए०टी०एम० कार्ड :-11
(07) बैंक पासबुक :-07
(08) लोहे का कटर:-01
(09) मोटरसाईकिल :-03
(10)मोबाइल:-01
(11) आधार कार्ड :-06
➤ गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम / पता :-
01.) मुरारी झा उम्र करीब 21 वर्ष पे०-विनोदानंद झा सा०-हरपुर एलौथ थाना-मुसरीघरारी जिला-समस्तीपुर। (
02.) धीरज कुमार, उम्र लगभग 23 वर्ष, रामलखन महतो, पिता गोपालपुर, विधापतिनगर, समस्तीपुर। (
03.) सुधांशु उर्फ लाला उम्र करीब 21 वर्ष पे०-अनिल सिंह सा०-दौलतपुर थाना-वारसलीगंज जिला-नवादा। (
04.) अक्षय कुमार उर्फ शाका उम्र करीब 20 वर्ष पे०-संजय यादव सा0 गोसाई गाँव थाना-घोसवरी जिला-पटना।
5 अभिषेक कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पे०-अशोक सिंह सा०-निपनिया थाना-फुलवड़िया जिला-बेगूसराय।
(06.) रणवीर कुमार उर्फ एम०पी० उर्फ सुमन उम्र करीब 20 वर्ष पे०-विजय कुमार सिंह सा० शेरपुर थाना-बरबीघा जिला-शेखपुरा ।
(07.) रविकांत कुमार उर्फ गोपाल उम्र करीब 22 वर्ष पे० शत्रुधणधारी सा० सदरपुर थाना-बिंद जिला-नालंदा।
(08.) चंदन केवट उम्र करीब 20 वर्ष पे०-सीताराम केवट सा०-जखौल थाना-बिंद जिला-नालंदा।
(09.) आजाद केवट उम्र करीब 20 वर्ष पे०-नंदकिशोर केवट सा०-जखौल थाना-बिंद जिला-नालंदा।
(10.) अमित कुमार उम्र करीब 29 वर्ष पे०-बबन राम सा०-महदीपुर थाना-बिंद जिला-नालंदा।
11.) राजा कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पे०-बबन राम सा०-महदीपुर थाना-बिंद जिला-नालंदा।
( (12.) अक्षय कुमार उर्फ आकाश कुमार उर्फ सूरज उम्र करीब 22 वर्ष पे०-प्रमोद सिंह सा०- मौदाबुजुर्ग थाना-पातेपुर (हरलोचनपुर ओ०पी०) जिला-वैशाली।
(13.) गौरव कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पे० योगेन्द्र प्रसाद सा०-बाढ़ (दयचौक) थाना-बाढ़ जिला-पटना।
मुरारी झा का आपराधिक इतिहासः-
01. मुसरीघरारी थाना कांड सं0-183/22 दिनांक-25.10.22 धारा-392 भा०द०वि० ।
02. मुसरीघरारी थाना कांड सं0-185/22 दिनांक-27.10.22 धारा-419/420/467/468/34 भा०द०वि० ।
सुधांशु कुमार उर्फ लाला का आपराधिक इतिहासः-
01. वारसलीगंज थाना कांड सं0-252/18 दिनांक-22.08.18 धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
02. वारसलीगंज थाना कांड सं0-342/23 दिनांक-12.07.23 धारा-302/120 बी / 34 भा०द०वि० ।
03. वारसलीगंज थाना कांड सं0-34/24 दिनांक-20.01.24 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
03. घोसवरी थाना कांड सं0-12/25 दिनांक-02.02.25 धारा-309 (4) बी०एन०एस० ।
04. बिंद थाना कांड सं0-30/25 दिनांक-09.02.25 धारा-309 (4) बी०एन०एस० ।
रणवीर कुमार उर्फ एम०पी० उर्फ सुमन का आपराधिक इतिहासः-
01. बरबीघा थाना कांड सं0-273/21 दिनांक-29.08.21 धारा-341/323/325/307/506/34 भा०द०वि० । 02. बरबीघा थाना कांड सं0-284/24 दिनांक-02.07.24 धारा-354 (ए)/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
रविकांत कुमार उर्फ गोपाल का आपराधिक इतिहासः-
01. लहेरी (नालंदा) कांड सं0-469/21 दिनांक-14.10.21 धारा-414/34 भा०द०वि० ।
02. बरबीघा थाना कांड सं0-284/24 दिनांक-02.07.24 धारा-354 (ए)/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
आजाद केवट का आपराधिक इतिहासः-
01. सारे (नांलदा) कांड सं0-206/22 दिनांक-14.11.22 धारा-414/420/467/468/471/34 भा०द०वि० ।
अमित कुमार का अपराधिक इतिहास :-
01. लहेरी (नालंदा) थाना कांड सं0-469/21 दिनांक-14.10.21 धारा-414/34 भा०द०वि० ।
राजा कुमार का अपराधिक इतिहस।
01. लहेरी (नालंदा) थाना कांड सं0-469/21 दिनांक-14.10.21 धारा-414/34 भा०द०वि० ।
02. लहेरी (नालंदा) थाना कांड सं0-207/22 दिनांक-29.04.22 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
अक्षय कुमार उर्फ आकाश कुमार उर्फ सूरज का अपराधिक इतिहास :-
01. विदुपुर वैशाली थाना कांड सं0-56/21 दिनांक-28.01.21 धारा-395/412/120 (बी) भा०द०वि० ।
अभिषेक कुमार का अपराधिक इतिहास :-
01. फुलबड़िया थाना कांड सं0-114/22 दिनांक-09.07.22 धारा-302/120 (बी) / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
02. फुलबड़िया थाना कांड सं0-136/23 दिनांक-20.09.23 धारा-25 (1-बी) / 26 आर्म्स एक्ट।
03. तेघड़ा थाना कांड सं0-299/24 दिनांक-04.09.24 धारा-126 (2)/115 (2)/118/109/352/351(2)/3(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट।