Mon. Oct 20th, 2025

 

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले के कबिया गाँव स्थित माता सरस्वती जी के सदियों प्राचीन मंदिर में स्थापित प्रतिमा का आज रविवार को विसर्जन कार्यक्रम शुरू हुआ। भक्तिमय माहौल में विधिवत पूजा अर्चना के बाद, महिलाएं समदन और विदाई गीत गाते हुए माँ को विदाई दे रही हैं। इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में भक्तगण अश्रुपूरित विदाई देने हेतु पहुंचे हैं।

बैंड बाजा व स्थानीय कलाकार भी इस विदाई सह विसर्जन कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। परम्परानुसार माता को आज पूरी रात गाँव के हर घर से खोयछा और सिंदूर भरकर विदाई दी जाएगी। और घर-घर से उनको विदाई मिलने के बाद माता अगले वर्ष पून: शुभागमन के वादे के साथ विदाई लेंगी। तात्पश्चात कल सुबह माता की प्रतिमा का विसर्जन संपन्न होगा.

राजीव कुमार, गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा, कबिया गाँव निवासी ने कहा कि वसंत पंचमी के दिन स्थापित माता की प्रतिमा के विसर्जन के साथ इस अवसर पर आयोजित होने वाले मेला का भी आज विधिवत समापन हो रहा है । यूँ अभी कुछ दिनों तक दुकाने रहेंगीं। विशेषकर यहां लगानेवाला फर्निचर बाजर मेले के बाद भी एक सप्ताह से ज्यादा गुलजार रहता है। लोग दूर-दूर से फर्निचर की खरीदारी के लिए आते हैं।

इस आयोजन में अभय शंकर सिंह, अनमोल कुमार, बिरू पासवान, राजन कुमार, झूलन सिंह, उपेंद्र पासवान, राकेश सिंह, अरविंद चौधरी, नारायण पासवान, रामनंदन राय, पुष्कर कुमार, नलिनी झा, शंकर महतो इत्यादि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed