न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लगातार आंदोलन के परिणाम स्वरुप जिला शिक्षा कार्यालय आखिर सभी मामले की जांच को लेकर आगे बढ़ी है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक कमेटी गठित कर सभी विद्यालयों में बेंच आपूर्ति तथा सबमर्सिबल को अनुचित मानक पर लगाने के जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की है। इस पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए यह मांग किया कि अन्य सभी मामले सफाई कार्य, रात्रि प्रहरी बहाली ,आधार ऑपरेटर बहाली, राशि की निकासी , प्री फैब स्ट्रक्चर मामले की भी बारीकी से जांच हो एवं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो।
प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस निर्णय का स्वागत करती है किंतु जांच के नाम पर लीपापोती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शीघ्र स्पष्ट जांच की प्रक्रिया पूर्ण हो।
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मानना है कि सभी मामलों में भ्रष्टाचार हुआ है। अतः निष्पक्ष जांच के माध्यम से ही भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होगी , इसलिए जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट समर्पित कर कार्रवाई किया जाए।
जिला सहसंयोजक कमल कश्यप एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसे सभी मामलों को लेकर लगातार आंदोलनरत थी। हम लोगों ने जन प्रतिनिधियों के माध्यम से इसे दिशा की बैठक में भी उठाने का काम किया है। आज जांच हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार एवं कोऑपरेटिव कॉलेज इकाई अध्यक्ष छोटू कुमार ने कहा कि आज के समय में शिक्षा क्षेत्र यदि भ्रष्टाचार से ग्रसित है तो हम आने वाले पीढ़ी को गलत संदेश देकर जाएंगे। इसलिए शैक्षणिक क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त होना चाहिए।
मौके पर नगर सह मंत्री अमन कुमार, विशाल कुमार, सिद्धार्थ, नितिन, सचिन, सूरज, कुमार कृष्ण कुमार, उज्जवल कुमार, नीतीश, रोशन ,आदित्य सौरभ, राकेश ,मनीष सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।