न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें फुलवड़िया थानान्तर्गत धोबी टोला वार्ड नं0-20 में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो युवकों के द्वारा बुर्का पहनकर डांस की गयी है। संबंधित मामलें में पुलिस टीम द्वारा करवाई की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की फुलवड़िया थाना को आज दिनांक 04.02.25 को दिन में एक सूचना मिली कि फुलवड़िया गंज धोबी टोला वार्ड नं0-20 में सरस्वती पूजा पंडाल में बीते रात्रि में कुछ युवको के द्वारा मुस्लिम लड़कियो के वेश भूषा बनाकर डांस की गयी है।
प्राप्त सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए फुलवड़िया थाने के पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० मृणाल गौरव, पु०अ०नि० विनीत कुमार एवं सशस्त्र बल फुलवड़िया थाना के द्वारा सूचना अनुसार फुलवड़िया गंज धोबी टोला वार्ड नं0-20 पहुँचकर मामले की जाँच पड़ताल की गयी।
आसपास उपस्थित स्थानीय लोगों एवं सरस्वती पूजा के लाइसेंस धारक से पुछताछ करने पर बताया गया कि बीते रात्रि सरस्वती पूजा के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम किया गया था, उसी दौरान कुछ गाने भी बजाये गये जिस पर दो युवको के द्वारा बुर्का पहनकर डांस किया गया था।
तत्पश्चात् पुलिस टीम के द्वारा चिन्हित करते हुए दोनों युवकों को एवं सरस्वती पूजा के लाइसेंसधारी के विरूद्ध निरोधात्मक एवं बाण्ड डाउन की प्रक्रिया कराते हुए विधि सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नं0-9264429701