न्यूज़ डेस्क, गढ़हरा/बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
गढ़हरा थानान्तर्गत मिली गुप्त सूचना पर ग्राम हाजीपुर पोखर स्थित चाय दुकान से 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 01 देशी पिस्टल, 01 मैगजीन, 01 देशी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस, 34 ग्राम गाँजा जैसा नशीला पदार्थ, 100 ml का 24 पीस (कुल मात्रा-2400 ml) प्रतिबंधित नशीली शिरफ, 7500 नगद रूपया एवं 02 मोबाईल बरामद हुआ।
गढ़हरा थाना अन्तर्गत दिनांक-02.02.25 को समय करीब-09:10 बजे दिन में एक गुप्त सूचना मिली की हाजीपुर पोखर पर गोपाल कुमार पे०-निरंजन चौधरी सा०-हाजीपुर चौधरी टोला थाना-बरौनी जिला-बेगूसराय अपने चाय के दुकान पर अवैध हथियार लिए हुए है जो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है।
प्राप्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया तथा निर्देशानुसार गड़हरा थानाध्यक्ष पु०अ०नि० सुमंत चौधरी, स०अ०नि० जितेन्द्र कुमार एवं सशस्त्र बल गड़हरा थाना के द्वारा सूचनानुसार ग्राम हाजीपुर चौधरी टोला स्थित चाय के दुकान के निकट पहुँचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम गोपाल कुमार उम्र करीब 27 वर्ष पे०-निरंजन चौधरी सा०-हाजीपुर चौधरी टोला थाना-बरौनी जिला-बेगूसराय बताए।
विधिवत तलाशी में उसके पास से 01 अवैध लोडेड देशी पिस्टल जिसके मैगजीन में 05 जिंदा कारतूस, एवं 34 ग्राम गाँजा जैसा नशीला पदार्थ, 02 मोबाईल एवं 01 लाला पर्स से कुल 7500 रूपया नगद बरामद किया गया। पूछताछ में अपराधकर्मी द्वारा बताया गया की अपने घर पर भी एक हथियार रखे है। तत्पश्चात बरौनी थानाध्यक्ष को सूचित करते हुए ग्राम हाजीपुर चौधरी टोला पहुँकर गड़हरा थाना एवं बरौनी थाना की पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए उसके घर में रखे गोदरेज से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस और प्रतिबंधित नशीली सिरफ 24 पीस (कुल मात्रा-2400 ml) बरामद हुआ। बरामद सभी सामानों को विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाए अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
दर्ज कांडः-गड़हरा थाना कांड सं0-10/25 दिनांक-02.02.25 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट एवं 30 (ए) बिहार मध निषेध व उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 एवं 20/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट ।
बरामदगी / जप्ती :-
(01) देशी कट्टा 01
(03) मैगजीन -01
(05) जिंदा कारतूस :- 01(315 बोर)
(07) प्रतिबंधित नशीली सिरफः- 2400 ml
(09) नगद राशि:- 7500 रूपया
(02) देशी पिस्टल -01
(04) जिंदा कारतूस :-05 (7.6 mm)
(06) गाँजा जैसा नशीला पदार्थ :- 34 ग्राम
(08) मोबाईल :- 02
➤ गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम / पता :-
01. गोपाल कुमार उम्र करीब 27 वर्ष पे०-निरंजन चौधरी सा०-हाजीपुर चौधरी टोला, थाना-बरौनी जिला-बेगूसराय।
आपराधिक इतिहासः-
(01.) बरौनी थाना कांड सं0-207/20 दिनांक 14.06.20 धारा-302/24 एवं 27 आर्म्स एक्ट।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नं0-9264429701