न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय के युवाओं को बेगूसराय के औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी की प्राथमिकता के मुद्दे को लेकर एआईवाईएफ का बेगूसराय नगर सम्मेलन होगा। उपर्युक्त बातें खातोपूर एआईवाईएफ शाखा गठन के मौके पर युवतियों को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा एवं वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर ने संयुक्त रूप से कही।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय के योग्य युवा उसी नौकरी की तलाश में बेगूसराय और बिहार से बाहर टपला खाने पर मजबूर हैं, जो नौकरी बेगूसराय के औद्योगिक क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के पहल से मिल सकता है। लेकिन जनप्रतिनिधियों को बेगूसराय के युवा की कोई चिंता नहीं है। इसी सवाल पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन का बेगूसराय नगर इकाई सम्मेलन का आयोजन होगा।
एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर रेहान ने संयुक्त रूप से कहा कि माननीय मंत्री गिरिराज सिंह सिर्फ बेगूसराय की जनता से वोट लेकर सट्टा भोग करना जानते हैं उन्हें बेगूसराय की जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। बेगूसराय के किसान मजदूर छात्र जवान के विकास से वह कोसों दूर हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसे जनप्रतिनिधियों को नकारना चाहिए जो अपने क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ ढोल बजाते हैं।
इस दौरान 17 सदस्यीय कमिटी का गठन हुआ जिसकी अध्यक्ष कुलसुम प्रवीण और सचिव सलमा प्रवीण को सर्वसम्मति से चुना गया।
इस दौरान एआईवाईएफ पोखरिया शाखा अध्यक्षा अरशी प्रवीण, मोहम्मद शजर, सोहैल, नाजनी प्रवीण, नीतू कुमारी, खुशबू, नेहा, शाहीन, रौनक, रौशनी शमा इत्यादि थे।