न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
लोहियानगर ओभरब्रीज स्थित झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में आज शनिवार को माया कौशल्या फाउंडेशन द्वारा जनसहयोग से संचालित बच्चों की पाठशाला में सेवा दे रहे चार सहयोगियों को विदाई दी गई।
माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन पदाधिकारी बेगूसराय श्री अमन कुमार के देखरेख में चार किशोर ने बच्चों की पाठशाला में लगातार तीन महीना सेवा दिए। ज्ञात हो कि माननीय न्यायालय के द्वारा इन किशोर को तीन महीना के लिए बच्चों की पाठशाला से जुड़ने का निर्देश दिया गया था।
जिसे इन किशोर ने बहुत ही लग्न, मेहनत और ईमानदारी से पुरा किया।विदाई के दौरान इन किशोरों ने सामुहिक रूप से बताया कि बच्चों की पाठशाला में हमें सीखने और सीखाने का अवसर मिला। हमने अपनी योग्यता और अनुभव से इन बच्चों को पढ़ाने का काम किया।इन बच्चों के द्वारा हमें जो प्यार व सम्मान मिला यह हमारे जीवन के सबसे अनमोल पल में से एक है।हम माननीय न्यायालय और जिला प्रोबेशन पदधिकारी महोदय को धन्यवाद देना चाहेंगे कि उन्होंने हमें इन बच्चों को सेवा करने का अवसर प्रदान किया।
विदाई के दौरान माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव सह बच्चों की पाठशाला के संचालक रौशन कुमार ने कहा ये चारों किशोर लगातार तीन महीने तक समय पर पाठशाला आए और बच्चों को पढ़ाने का काम किया।
पाठशाला परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि ये जहां भी रहें नित्य उंचाई को प्राप्त करें।
इस अवसर पर बच्चों की पाठशाला के शिक्षक रजनीकांत, अमित, राकेश, रॉविंस, सोनाली,बादल,कुमकुम, खुशी,कीमती, करीना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।