Sun. Jul 20th, 2025

गलत वंशावली पर बैंक से लोन लेने का आरोप :: डीएम को आवेदन देकर सरपंच पर करवाई करने की मांग

भगवानपुर (बेगूसराय)::–

प्रखंड अंतर्गत लखनपुर पंचायत के वर्तमान सरपंच दिवाली पासवान द्वारा अपने भाइयों का नाम छुपा कर, चार भाइयों में खुद एक भाई बताकर बैंक से लोन सहित अन्य कार्यो में सरकारी लाभ लेने का मामला प्रकाश में आया है।

इस सम्बंध में चुरामनचक निवासी मो. असरफ ने डीएम को एक आवेदन देकर बताया है कि लखनपुर पंचायत के सरपंच चार भाई है, पर सरपंच ने खुद 8 मार्च 2017 को ग्रामकहचरी से
वंशावली निर्गत कर एक भाई बताकर यूबीआई बैंक से लोन ले लिया है।

जबकि पूर्व सरपंच सीमा कुमारी द्वारा 1 मई 2015 को निर्गत वंशावली में सरपंच दिवाली पासवान को चार भाई होने की बात बताई गयी है। उक्त वंशावली में सीमा कुमारी ने दीवाली पासवान, हरदेव पासवान, रामा पासवान, त्रिशंकु पासवान अंकित हैं।

इस संबंध में मो.असरफ ने डीएम से वर्णित तथ्यों की जांच कराने एवं दोषी के खिलाफ उचित कानूनी करवाई करने की मांग की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed