न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक खेल प्रतियोगिता का बेगूसराय में शानदार आगाज माननीय खेल मंत्री बिहार सरकार सुरेंद्र मेहता जी के द्वारा गांधी स्टेडियम में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 का उद्घाटन टूर्नामेंट का आयोजन बेगूसराय में गांधी स्टेडियम और रिफाइनरी स्टेडियम में हो रहा है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खेल मंत्री बिहार सरकार सुरेंद्र मेहता जी ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के साथ है ।आज खेल क्लब के साथ-साथ हर पंचायत में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं। मेडल लाओ और नौकरी पाओ के द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है। बिहार में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहे हैं।
मंत्री महोदय ने कहा कि आज बिहार के बच्चे क्रिकेट में काफी आगे बढ़ रहे हैं। बिहार के ये बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में बिहार का नाम करें ऐसी शुभकामनाएं भी मंत्री महोदय ने खिलाड़ियों के लिए प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि खेल से एकता का संदेश मिलता है।
बताते चले की पहली बार बेगूसराय को खेल में राज्य स्तर के 6 विधाओं की मेजबानी मिली है। जिसमें खेल मंत्री बिहार सरकार का योगदान सराहनीय है।
जिला प्रशासन बेगूसराय और खेल विभाग बेगूसराय ने सभी खेल प्रतियोगिता की अबतक शानदार मेजबानी की है. जिसकी तारीफ माननीय खेल मंत्री बिहार सरकार ने भी की।
23 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ में पूरे प्रदेश की 38 जिलों की टीमें शिरकत कर रही है।
मंत्री महोदय ने कहा कि शारीरिक शिक्षकों के कठिन मेहनत तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है।
बताते चले कि उद्घाटन मैच में रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में खगड़िया की टीम ने पटना को हराया। पटना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 120 रन का स्कोर खड़ा किया।पटना की ओर से संस्कार भारती ने सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया। खगरिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक कुमार ने 3 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिया।खगरिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 120 रन ही बनाया। मैच में बराबर स्कोर होने के कारण सुपर ओवर हुआ। सुपर ओवर में खगड़िया के8 टीम ने पटना को 1 रन से हराया।अमन को आलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
दूसरे मैच में समस्तीपुर ने पूर्णिया को हराया ।
वहीं तीसरे मैच में जमुई ने भागलपुर को हराया।
चौथे मैच में मुजफ्फरपुर ने दरभंगा को हराया ,कप्तान राजवीर रहे मैन ऑफ द मैच दिया गया।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने माननीय खेल मंत्री को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार विरेश ने कहा कि बिहार राज्य में पहली बार टर्फ मैदान पर राज्य स्तरीय स्कूली खेलों का आयोजन किया जा रहा है इससे पहले कभी भी टर्फ विकेट पर राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया गया था। टर्फ विकेट बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही साथ खेल विभाग की पूरी टीम, क्रिकेट खिलाड़ी मुरारी कुमार, दानिश आलम को बधाई दी।
खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सबके प्रति आभार जताया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम ,रितेश, मणिकांत आदि उपस्थित रहे। उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने निभाया।