भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
प्रखंड अंतर्गत दामोदरपुर गाँव निवासी प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेता हरिगौरी चौधरी के करीब 80 वर्षीय माता चंद्रकला देवी का लंबी बीमारी के बाद शनिवार के 9 बजे रात्रि में अचानक मृत्यु हो गयी।
विदित हो की स्व.चंद्रकला देवी के पति स्व. अवधकिशोर चौधरी भी शिक्षक संघ के चर्चित नेता थे।
उक्त मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर स्वर्गवासी हो गयी। इधर उनके मृत्यु की खबर सुनते ही बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेता गोपाल कुमार, अमित कुमार, गणेश राम, मो.रईसउद्दीन, मो.इक़बाल, रबिन्द्र राय, समाजसेवी सोमेश चौधरी सहित आदि लोगों ने शोक संतृप्त परिवारों से मिलकर ढाढ़स बंधाते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।