Sun. Jul 20th, 2025

राज्यस्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बेगूसराय बना ओवरऑल चैम्पियन

न्यूज़ टुडे, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार खेल विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं लखीसराय प्रशासन (खेल विभाग) के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विधालय ताइक्वांडो (बालक) 19 (आयु वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन लखीसराय जिला मे स्थित मे खेल भवन गांधी मैदान, समाहरणालय मे दिनांक 03 से 05 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया गया था।

इस प्रतियोगिता मे बेगूसराय के 19 आयु वर्ग से ग्यारह ताइक्वांडो बालका खिलाड़ी भाग लिया था ।
बेगूसराय के खिलाड़ियों ने मुख्य कोच मो. फुरकान, रामकृष्ण कुमार के नेतृत्व मे जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक ,दो रजत पदक एवं दो कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया।

इससे पूर्व शेखपुरा मे आयोजित अंडर 17 बालक वर्ग मे भी कोच मनोज स्वर्णकार,अभिषेक कुमार,चंद्रकांत कुमार के नेतृत्व मे बेगूसराय की टीम विजेता बनी तथा जमुई मे अंडर 14 बालक वर्ग भी ओवर ऑल चैम्पियन बना ।

बेगूसराय के बालक-बालिका ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने इस वर्ष विधालय ताइक्वांडो खेल-प्रतियोगिता के अंडर -14, 17 व 19 के सभी वर्ग मे चैम्पियन बनकर जिले को स्वर्णिम उपलब्धि दिलवायी है ।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि लखीसराय मे आयोजित अंडर 19 बालक वर्ग मे प्रिंस कुमार (बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल बेगूसराय), आलोक कुमार (बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल बेगूसराय),मो. फरमान (हाई स्कूल निपनिया मधुरापुर) एवं रितिक कुमार (आर.एन.जी +2 स्कूल बेगूसराय,एकलव्य ) ने स्वर्ण पदक तथा पर्वत राज (ए पी एस एम कॉलेज बरौनी), संवत भारद्वाज (आर जे के हाई स्कूल बरौनी) ने रजत पदक एवं आशीष कुमार (राम विलास सिंह कॉलेज तेघरा), अंकित कुमार (बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल बेगूसराय) ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

वही जमुई मे आयोजित अंडर 14 बालक वर्ग पॉच स्वर्ण पदक, एक रजत व एक कांस्य पदक विजेता मे आयुष कुमार (एमएस शोकहारा-1 स्कूल),अमित कुमार (कन्या मध्य विधालय,बीहट), कुश सिंह (जीएमएस शोकहारा स्कूल), आयुष बनर्जी (माउंट लिट्रा स्कूल, उलाव),ऋषभ कुमार (एमएस कॉलेजिऐट स्कूल) ने स्वर्ण पदक तथा रौशन कुमार (बीएसएस एमएस कॉलेजिऐट स्कूल) ने रजत पदक एवं प्रत्युष बनर्जी (माउंट लिट्रा स्कूल,उलाव) ने कांस्य पदक जीता ।

शेखपुरा मे आयोजित अंडर 17 बालक वर्ग चार स्वर्ण पदक, दो रजत व तीन कांस्य पदक विजेता मे अमन कुमार (एस वी आर हाई स्कूल तेघड़ा), उदित कुमार (बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल), प्रिंस कुमार (एस बी एस एस कॉलेज एनएच 31), राज कुमार( बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल ) ने स्वर्ण पदक तथा रौशन कुमार (बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल), रवीश कुमार (सेंट जूडस पब्लिक स्कूल फुलवरिया) ने रजत पदक एवं आदर्श कुमार (मध्य विद्यालय चकिया पुनर्वास),मृत्युंजय कुमार (विकास विद्यालय डुमरी), आदित्य राज (बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल) ने कांस्य पदक जीता ।

इनकी इस स्वर्णिम उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप,जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार,कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार , संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती ,जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला कोच मणिकांत,बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार,सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन,जय शंकर चौधरी,श्याम कुमार राज,रुपेश कुमार,महेंद्र कुमार, श्याम किशोर , जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव दीपक कुमार दीप,खेल शिक्षक अरविंद कुमार,रामबाबू,राजेश कुमार ,चिरंजीवी ठाकुर आदि ने खिलाडियों को मेडल जीतने पर बधाई एवं शुभकॉमना दिये ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed