Sun. Jul 20th, 2025

3 से 5 नवंबर को लखीसराय में होगा ताइक्वांडो प्रतियोगिता, बेगूसराय के 11 खिलाड़ी होगे शामिल

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार खेल विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं लखीसराय प्रशासन (खेल विभाग) के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विधालय ताइक्वांडो (बालक) 19 (आयु वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन लखीसराय के खेल भवन गांधी मैदान, समाहरणालय मे 03 से 05 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है ।

इस प्रतियोगिता मे बेगूसराय के 19 आयु वर्ग से ग्यारह ताइक्वांडो बालका खिलाड़ी भाग ले रहे है ।
इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे भाग ले रहे बालक खिलाड़ियों को बेगूसराय खेल विभाग कार्यालय परिसर मे खिलाड़ियो को विभिन्न अतिथियों के द्वारा उत्सावर्धन करते हुए जर्सी-पेंट देकर लखीसराय के लिए रवाना किया गया ।

मौके पर मौजूद खेल विभाग के विश्वजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव दीपक कुमार दीप, खेल शिक्षक अरविंद कुमार, रामबाबू, मणिकांत, राजेश कुमार रौशन, चिरंजीवी ठाकुर आदि ने खिलाडियों को मेडल जीतने हेतु शुभकामनाएं दिये।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि अंडर 19 बालक टीम इस प्रकार से है – प्रिंस कुमार (बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल बेगूसराय), आलोक कुमार (बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल बेगूसराय), अभिनव कुमार (आर के सी प्लस टू स्कूल बरौनी), आलोक राय (सेंट जूडस स्कूल बरौनी), मो. अल्ताब (आर के सी प्लस टू स्कूल बरौनी), मो. फरमान (हाई स्कूल निपनिया मधुरापुर), पर्वत राज (ए पी एस एम कॉलेज बरौनी), आशीष कुमार (राम विलास सिंह कॉलेज तेघरा), संवत भारद्वाज (आर जे के हाई स्कूल बरौनी), अंकित कुमार (बी एस एस कॉलेजिएट स्कूल बेगूसराय), रितिक कुमार (एकलव्य,बेगूसराय) भाग लेगें ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed