न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार खेल विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं बेगूसराय प्रशासन (खेल विभाग) के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विधालय ताइक्वांडो (बालिका) 14, 17व 19 (आयु वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन बेगूसराय मे स्थित एमआरजेडी, महाविद्यालय मे 26 से 30 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है ।
इस प्रतियोगिता मे बेगूसराय की 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग से तीस ताइक्वांडो बालिका खिलाड़ी भाग ले रही है । इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मेभाग ले रही बालिका खिलाड़ियों के उत्सावर्धन के लिए बुधवार देर संध्या कल्याण केन्द्र, रिफाइनरी टाउनशिप मे शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष रजनीश रंजन ने प्रतिभागी खिलाडियो को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से भविष्य का निर्माण होता है ।रोजगार के साथ साथ यह प्रसिद्धि भी दिलाता है।उन्होने अपने संबोधन से खिलाडीयो को बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया ।
इस अवसर पर ऑफिसर एसोसिएशन के सी ई सी पीयूष राय, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल,बच्चो की पाठशाला के निदेशक रौशन कुमार ने संबोधित भी किया । जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने आगत अतिथियो का स्वागत किया जबकि कल्याण केंद्र उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने संचालन किया ।
उक्त अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती,जिला कोच मणिकांत,बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो. फुरकान,बलिया क्लब कोच मनोज कुमार स्वर्णकार, तेघड़ा क्लब संरक्षक श्याम किशोर सिंह, कोच श्याम कुमार राज भी उपस्थित थे।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे निम्न खिलाडी भाग ले रही है –
अंडर 14 बालिका : राखी कुमारी (मध्य विद्यालय सोखहरा 1), अराधना कुमारी (मध्य विद्यालय अमीराबाद), कृति कुमारी (मध्य विद्यालय मधुरापुर साउथ), खुशी कुमारी (अनुसूचित मध्य विद्यालय पोखरिया), सिमरन कुमारी (हाई स्कूल सोखहारा 1), अस्मिता कुमारी (कलावती महादेवी स्कूल बरबीघी), पल्लवी कुमारी (सेंट जूडस स्कूल फुलवरिया), आरती कुमारी (मध्य विद्यालय रेलवे बरौनी) ।
अंडर 17 बालिका : नंदनी कुमारी (अनुसूचित मध्य विद्यालय पोखरिया), पायल कुमारी (अनुसूचित मध्य विद्यालय पोखरिया), स्वीटी कुमारी (आर एस ए एस हाई स्कूल बलिया), छवि ( सेंट जूडस स्कूल फुलवरिया), सुमन कुमारी (आर एम जी हाई स्कूल बीहट), दीक्षा श्रिओ (सेंट जूडस स्कूल फुलवरिया), सुप्रिया (गुरुकुल पब्लिक स्कूल बलिया), राजनंदनी (सेंट जूडस स्कूल फुलवरिया), लालसा कुमारी (हाई स्कूल गोधना), कशिश कुमारी (हाई स्कूल मुसहरी गौरा 2), थिव्यामणि राज (माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल), आयुषी कुमारी (शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल बलिया) ।
अंडर-19 बालिका : साक्षी कुमारी (एस बी आर हाई स्कूल तेघरा), मिली कुमारी (आर एम जी हाई स्कूल बीहट), चंदा कुमारी ( भागनारायण कन्या कॉलेज बरौनी), अमृता झा (आर बी एस कॉलेज), रोशनी कुमारी (प्रोजेक्ट लाला कुंवर हाई स्कूल तेघरा), आस्था (बी आर डीएवी), तान्या सिंह (बी आर डीएवी), श्यामा गुप्ता (माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल), खुशी कुमारी (आर के सी प्लस टू स्कूल फुलवरिया) भाग ले रही है ।