वीरपुर :- बेगूसराय ::–
@ महायज्ञ का विधिवत् शुरुआत 23 मई को, जबकी समापन 2 जून को
@ महायज्ञ मे अयोध्या, चित्रकूट, सूरत, गुजरात समेत विभिन्न जगहो से साधु-संत, महात्मा का आगमन
धर्मेंद्र कुमार :-
वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे आयोजित 11 दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी जोरो से चल रही है।
आकर्षक ढंग से मंडप का निमार्ण किया जा रहा है । 17 महल का यज्ञ मंडप का निर्माण बैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, उत्तरप्रदेश के गोंडा से आये कारीगरों के द्वारा की जा रही है।
महायज्ञ के अध्यक्ष रामसेवक दास त्यागी ने बताया कि महायज्ञ का विधिवत् शुरुआत 23 मई को, जबकी समापन 2 जून को होगी। उन्होने बताया कि महायज्ञ की तैयारी जोरो से चल रही है। इस महायज्ञ मे अयोध्या, चित्रकूट, सूरत, गुजरात समेत विभिन्न जगहो से साधु-संत, महात्मा तथा प्रवचन कर्ता शिरकत कर रहे हैं।
इनलोगों को ठहरने के लिए कुटिया का भी निर्माण किया जा रहा है। महायज्ञ मे भंडारा की व्यवस्था भी रहेगी। अयोध्या के रामलीला तथा वृन्दावन के रासलीला महायज्ञ का प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनेगा।
ग्रामीण सह आयोजन समिति के सदस्य शशि भूषण सिंह, सुधीर कुमार सिंह, जयंत सिंह, पुरूषोत्तम कुमार, अनिल, मुकेश झा, शंभू पासवान, प्रमोद पासवान, माटो सिंह, इन्द्र भूषण सिंह, मुकेश सिंह, मुन्ना कुमार, नीरज कुमार, अशोक सिंह ने बताया कि नौलागढ मे आयोजित 11 दिवसीय 108 कुंडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओ मे जबरदस्त उत्साह देखी जा रही है।
महायज्ञ को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो व ग्रामीणो का सहयोग ली जा रही है।
इसके अलावे महायज्ञ मे शान्ति व्यवस्था कायम करने ले लिए पुलिस बल का भी सहयोग ली जाएगी।
पंडित मुकेश झा समेत कई श्रद्धालुओं ने बताया कि महायज्ञ के प्रथम दिन 23 मई को 251 कुंवारी कन्याओं की कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
सिमरिया गंगा नदी से कलश मे जल भरकर गांव का भ्रमण कर महायज्ञ स्थल पर पहुंच कर कलश शोभा यात्रा समाप्त होगी। कलश शोभा यात्रा मे कुंवारी कन्या नये परिधान मे होगें।
महायज्ञ को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी ग्रामीण कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। बच्चो के मनोरंजन के झूला, महिलाओ के लिए मीना बाजार समेत विभिन्न प्रकार के दुकान के दुकानदार अपनी स्वीकृति दे चुके है।
भीषण गर्मी को देखते हुए महायज्ञ स्थल पर तथा उसके आसपास शीतल पेय जल की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी।