न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बीएसएसआर यूनियन का मुख्यमंत्री बिहार के समक्ष 22 अक्टूबर को अपने राज्य स्तरीय मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जाएगा।
इसी कड़ी में आज बेगूसराय के जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर बी एस एस आर यूनियन के स्थानीय साथियों ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया।
22 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री समक्ष धरना में मुख्य माँगे :-
• 8 घंटे के काम तहत बिहार सरकार द्वारा Sales Promotion Employees के लिए प्रदत्त प्रातः 9 बजे से 6 बजे शाम तक के कानून को लागू करो ।
• Sales Promotion Employees के लिए रू0 26000/- न्यूनतम वेतन को लागू करो ।
• Sales Promotion Employees Act 1976 कानून को सख्ती से लागू करो ।
• मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव्स के सरकारी अस्पतालों, चिकित्सा संस्थानों, नर्सिंग होम में काम करने के अधिकार को सुनिश्चित करो ।
• मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव्स को ESI Act’ 1948, Bonus Act, 1965, EPF Act’ 1952 के लाभ को गारंटी करो ।
• महिला कामगारों के लिए SPE Act 1976 (Condition of Service) के तहत Maternity Act के सुविधा की गारंटी करो ।
NI Act के तहत मई दिवस को झारखंड में सरकारी छुट्टी घोषित करो ।
घोषित करो इत्यादि मांगों के समर्थन में आज नुक्कड़ सभा में राज्य सचिव पी के वर्मा, स्थानीय सचिव राकेश कुमार, उपाध्यक्ष रीतेश कुमार, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, के अलावा स्थानीय नेतृत्वकारी साथी सचिन कुमार, सुजय कुमार, अशोक झा, मनीष कुमार एवं अन्य नेताओं ने अपना विचार व्यक्त किया, तथा कल सदस्यों को पटना चलने का आह्वान किया।


