Fri. Jan 30th, 2026

लगोरी प्रतियोगिता के पहले दिन राज्य भर के खिलाडियो ने दिखाई अपनी प्रतिभा

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ बेगूसराय, शेखपुरा , नालंदा , समस्तीपुर , भागलपुर, शेखपुरा, भागलपुर , क्रीडा भारती , खगड़िया, नौगछिया और सारण की दोनो वर्ग की टीम प्री क्वार्टर फाइनल मे

@ दो दिवसीय प्रथम राज्यस्तरीय लगोरी प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग मे 32 जिले व बालिका वर्ग मे 24 जिले के खिलाडियो के बीच रोचक मुकाबले खेले गये ।

बिहार राज्य लगोरी संघ के सचिव रणधीर कुमार ने बताया कि बालक वर्ग मे 32 टीमो को 8 पुल मे बांटा गया है । लीग मैच के समाप्ति के बाद बालक वर्ग से बेगूसराय, वैशाली , नालंदा , समस्तीपुर, भागलपुर, नवादा , क्रीडा भारती उत्तर बिहार , गोपालगंज, शेखपुरा, कटिहार , नौगछिया , लखीसराय, खगड़िया , सारण , मधुबनी और मुंगेर की टीम प्री क्वार्टर फाइनल मे पहुंची है ।

वही बालिका वर्ग मे बेगूसराय, सारण , शेखपुरा , पटना नगर , भागलपुर, रोहतास, नौगछिया, समस्तीपुर, खगड़िया , मुजफ्फरपुर, नालंदा और क्रीडा भारती उत्तर बिहार की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल मे अपना स्थान सुरक्षित किया है ।

समाचार प्रेषण तक प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले जारी थे ।

लीग मुकाबले मे गुलशन, शिवम , पंकज कुमार, जीतेन्द्र कुमार, प्रेम प्रकाश , फुल्टुश, वैभव , अभिषेक मिश्रा , कुन्दन व बमबम ने रेफरी की भूमिका निभाई वही सत्यम व श्याम स्कोरर थे जबकि लगोरी संघ के संयुक्त सचिव मंजेश कुमार ने ऑखो देखा हाल सुनाया ।

इस अवसर पर श्रुति वर्मा ( मिस बिहार सेकेंड रनर) व शकुन्तला कुमारी ( रग्बी अन्तरराष्ट्रीय खिलाडी ) को सम्मानित भी किया गया ।

आयोजन सचिव वागीश आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह मे नगर विधायक कुन्दन कुमार व मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने आने की स्वीकृति प्रदान की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed