न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जनतादल यू सदर प्रखंड की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अबध शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जदयू जिला अध्यक्ष रूदल राय, विधायक राज कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी परशुराम पारस, जदयू नेता नंदलाल राय, जदयू प्रदेश पूर्व महासचिव डॉ0 एहतेशामूल हक अंसारी, जदयू जिला प्रवक्ता अरुण महतो, सहित बेगूसराय प्रखंड के प्रखंड कार्यकारणी, पंचायत अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि 28 व 29 अक्टूबर को पार्टी के राष्टीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा जी जनतादल यू कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम में आ रहे है। जिसमे आप सभी पार्टी के प्रखंड कार्यकारणी पंचायत अध्यक्ष का आना अनिवार्य है।
इस कार्यक्रम में जदयू विधायक राज कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टी की विचारधारा ,पार्टी के नेतृत्व के द्वारा किये गए कार्यो की चर्चा होगी।
इस बैठक में उपस्थित रामराज महतो, अरुण राय, मनोहर महतो, कुमार सौरभ,भवानी कुमार, विकास राय, शिवदत्त सिंह, रूपेश कुमार, जय प्रकाश सिंह, मो0 जसीम, शंकर साह, बच्चन महतो ,चंदन शर्मा सहित सभी प्रखंड कार्यकारणी के कार्यकर्ता मौजूद थे।